Begin typing your search above and press return to search.

RTE Admission: DPI की मौजूदगी में 23 जिलों के 44054 बच्चों की लॉटरी, कल 10 जिलों के लिए होगी प्रक्रिया...

RTE Admission: डीपीआई की मौजूदगी में 23 जिलों के 44054 बच्चों की लाटरी निकाली गई। शेष 10 जिलों की लाॅटरी की प्रक्रिया 6 अप्रैल को पूर्ण की जाएगी।

RTE Admission: DPI की मौजूदगी में 23 जिलों के 44054 बच्चों की लॉटरी, कल 10 जिलों के लिए होगी प्रक्रिया...
X
By Sandeep Kumar

RTE Admission: रायपुर। आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 25-26 में बच्चों के प्रवेश हेतु प्रथम चरण की लॉटरी आज लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर में की गई।

सभी 33 जिलों के 6628 स्कूलों की कुल 52007 सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया 5 मई से 6 मई तक पूर्ण किया जाना है, 5 मई को 23 जिलों के लिए 44054 सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया की गई है, शेष 10 जिलों की लॉटरी प्रक्रिया 6 अप्रैल 2025 पूर्ण की जाएगी।

इन 33 जिलों में कुल आवेदन 105372 प्राप्त हुए थे जिसमे से जाँच उपरांत 69553 आवेदन स्वीकृत हुए थे।

प्रथम चरण की लॉटरी में संचालक लोक शिक्षण ऋतुराज रघुवंशी, उप संचालक आशुतोष चौरे, सहायक संचालक महेश नायक तथा लोक शिक्षण सं संचालनालय के आरटीई सेल समेत प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के राजीव गुप्ता,पालक एवं पालक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story