Begin typing your search above and press return to search.

RRB की सख्त चेतावनी: सोशल मीडिया पर एग्जाम कंटेंट शेयर करना बन सकता है आपके करियर का अंत!

RRB Notice on Exam Content Sharing: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने परीक्षा सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा करने पर सख्त चेतावनी दी है। ऐसा करने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। परीक्षा की प्रायवेसी बनाए रखना आवश्यक है।

RRB की सख्त चेतावनी: सोशल मीडिया पर एग्जाम कंटेंट शेयर करना बन सकता है आपके करियर का अंत!
X
By swapnilkavinkar

RRB Notice on Exam Content Sharing: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों, हो जाओ सावधान! रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने चेतावनी जारी की है कि परीक्षा का कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों की खैर नहीं! ऐसा किया तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

RRB ने साफ-साफ कहा है कि परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी, चाहे पूरी हो या आधी-अधूरी, किसी भी तरीके (बोलकर, लिखकर, ऑनलाइन या किसी मशीन से) शेयर करना बिल्कुल मना है। परीक्षा केंद्र से रफ पेपर बाहर ले जाना भी इसी में शामिल है। ऐसा करने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

खासकर YouTube, Twitter और Facebook पर नज़र रखी जा रही है। ऐसा करते पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई होगी, पुलिस केस भी हो सकता है।


ये काम बिल्कुल न करें:

▪︎ परीक्षा का कोई भी हिस्सा किसी को न बताएं।

▪︎ परीक्षा का पेपर ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी शेयर न करें।

▪︎ परीक्षा के पेपर की कॉपी न बनाएं।

▪︎ परीक्षा से जुड़ी जानकारी किसी और तक न पहुँचाएं।

▪︎ परीक्षा का पेपर अपने पास न रखें।

▪︎ परीक्षा केंद्र से रफ पेपर बाहर न ले जाएं।

RRB ने ये चेतावनी क्यों दी?

RRB परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी रखना बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया पर पेपर शेयर करने से परीक्षा की गोपनीयता टूटती है और कुछ लोगों को गलत फायदा मिल सकता है। इसलिए RRB ने ये सख्त कदम उठाया है।

आपको क्या करना चाहिए?

▪︎ RRB की वेबसाइट पर दिए गए नियमों का पालन करें।

▪︎ किसी भी गड़बड़ की जानकारी RRB को दें।

▪︎ सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़ा कुछ भी शेयर न करें।

ईमानदारी और मेहनत से अपना सपना पूरा करें। गलत रास्ते पर चलकर अपना भविष्य बर्बाद न करें। RRB की चेतावनी को गंभीरता से लें और नियमों का पालन करें।

अधिक जानकारी के लिए RRB की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।👇👇

▪︎👉:: RRB Notice Exam Content Sharing PDF Download


Next Story