Begin typing your search above and press return to search.

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा आज से हुई शुरू, जानें इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें और इसके गाइडलाइन्स क्या है

RRB ALP Bharti 2024 Exam Started Today: RRB ALP 2024 परीक्षा 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक हो रही है। उम्मीदवारों को समय पर पहुंचना और एडमिट कार्ड व पहचान पत्र लाना आवश्यक है।

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा आज से हुई शुरू, जानें इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें और इसके गाइडलाइन्स क्या है
X
By swapnilkavinkar

RRB ALP Bharti 2024 Exam Started Today: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है! RRB असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) 2024 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहला चरण, CBT 1 परीक्षा आज से यानी 25 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है।

अगर आप भी ALP बनना चाहते हैं, तो यह न्यूज़ आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है। हम आपको परीक्षा की पूरी जानकारी, जरूरी दिशानिर्देश, और तैयारी के आसान टिप्स देंगे ताकि आप परीक्षा में सफल हो सकें।

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा कब है?

RRB ALP CBT 1 परीक्षा इन तारीखों को होगी:

तारीख दिन
25 नवंबर 2024सोमवार
26 नवंबर 2024मंगलवार
27 नवंबर 2024बुधवार
28 नवंबर 2024गुरुवार
29 नवंबर 2024शुक्रवार

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा के लिए समय पर पहुँचें

परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुँच जाएं। देर से आने पर आपको अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। रास्ते में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पहले से ही रास्ता देख लें और समय का ध्यान रखें।

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा के लिए क्या-क्या चीज़ें लेकर जानी है?

परीक्षा हॉल में जाने के लिए ये चीज़ें जरूर ले जाएं:

▪︎ एडमिट कार्ड: अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करके ले जाना न भूलें।

▪︎ पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसा कोई भी पहचान पत्र साथ रखें, जिस पर आपकी फोटो हो।

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा के लिए किन चीजों नहीं लेकर जाना है?

परीक्षा हॉल में ये चीज़ें बिल्कुल न ले जाएं:

▪︎ मोबाइल फोन

▪︎ स्मार्टवॉच

▪︎ कैलकुलेटर

▪︎ ब्लूटूथ डिवाइस

▪︎ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा के लिए और किन बातों ध्यान रखें?

▪︎ काले रंग का बॉलपेन ही इस्तेमाल करें।

▪︎ पानी की बोतल साफ होनी चाहिए, जिससे अंदर दिखाई दे।

▪︎ परीक्षा हॉल में किसी से बात न करें।

▪︎ परीक्षा के सभी नियमों का पालन करें।

RRB ALP Bharti 2024 लिए कैसे होगा चयन?

RRB ALP में नौकरी पाने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना होगा:

▪︎ CBT 1: यह पहली परीक्षा है, जो पास करने के लिए जरूरी है।

▪︎ CBT 2: CBT 1 पास करने वाले ही CBT 2 दे पाएंगे।

▪︎ CBAT (कंप्यूटर टेस्ट): कुछ पदों के लिए यह टेस्ट भी देना होगा।

▪︎ दस्तावेज़ वेरिफिकेशन: आपके दस्तावेज़ चेक किए जाएँगे।

▪︎ मेडिकल टेस्ट: आपका मेडिकल टेस्ट भी होगा।

इन सभी चरणों में सफल होने वालों की अंतिम सूची बनेगी। इस भर्ती में कुल 18799 पद हैं।

RRB ALP Bharti 2024 की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?

▪︎ सिलेबस जानें: परीक्षा में क्या-क्या आएगा, यह जानना बहुत जरूरी है।

▪︎ पुराने पेपर देखें: पिछले सालों के प्रश्नपत्र देखने से आपको परीक्षा का पैटर्न समझ आएगा।

▪︎ मॉक टेस्ट दें: बार-बार मॉक टेस्ट देने से आपकी तैयारी और अच्छी होगी।

▪︎ समय का ध्यान रखें: परीक्षा में समय का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, इसका अभ्यास करें।

▪︎ सकारात्मक रहें और खुद पर भरोसा रखें: मन में डर न रखें और खुद पर विश्वास रखें।


Next Story