RPF SI भर्ती परीक्षा 2024 की कल से होगी शुरू, जानें इससे पहले सभी एग्जाम डे के नियम और डेट्स
RPF SI Recruitment Exam 2024 Guidelines: RPF SI भर्ती परीक्षा 2024 कल, 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। परीक्षा विभिन्न तारीखों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के दिन सभी नियमों का पालन करें।
RPF SI Recruitment Exam 2024 Guidelines: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन कल से यानी 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। यह परीक्षा अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RPF SI परीक्षा 2024 का शेड्यूल
परीक्षा निम्नलिखित तारीखों पर आयोजित होगी:
▪︎2 दिसंबर 2024
▪︎3 दिसंबर 2024
▪︎9 दिसंबर 2024
▪︎12 दिसंबर 2024
▪︎13 दिसंबर 2024
महत्वपूर्ण जानकारी:
एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। 2 दिसंबर 2024 और 3 दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
RPF SI परीक्षा के दिन ध्यान देने योग्य बातें
▪︎1. समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे: उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
▪︎2. अनुमत वस्तुएं ही लाएं: परीक्षा केंद्र में वही सामान लाएं जो एडमिट कार्ड में लिखा हो। गलत या प्रतिबंधित सामान लाने पर आपकी परीक्षा रद्द हो सकती है।
▪︎3. सामान की सुरक्षा: केंद्र पर सामान रखने की सुविधा नहीं होगी, इसलिए अपने सामान की सुरक्षा की व्यवस्था खुद करें।
▪︎4. एडमिट कार्ड और दस्तावेज साथ लाएं: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड जैसी पहचान पत्र की कॉपी भी जरूरी है।
▪︎5. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन: परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले आधार कार्ड द्वारा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा।
▪︎6. कंप्यूटर पर निर्देश पढ़ें: परीक्षा शुरू करने से पहले स्क्रीन पर दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें।
RPF SI परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड से जुड़ी सहायता
अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो, तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल का उपयोग करें:
▪︎ फोन नंबर: 9592-001-188, 0172-565-3333 (सुबह 10 से शाम 5 बजे तक)।
▪︎ ईमेल: [email protected]
▪︎👉:: RRB ALP Admit Card 2024 Download Link
अपडेट्स के लिए नियमित रूप से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें। परीक्षा के लिए शुभकामनाएं!