Begin typing your search above and press return to search.

Rose Water Ice Cubes For Skin: चेहरे पर झटपट ठंडक और निखार चाहिए? ट्राई करें गुलाब जल के आइस क्यूब्स

Rose Water Ice Cubes For Skin: गर्मी का मौसम आते ही सबसे पहले असर हमारे चेहरे पर दिखता है. तेज धूप, पसीना, टैनिंग और स्किन पर रफनेस जैसी दिक्कतें आम हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए अपनी त्वचा को फिर से तरोताज़ा बनाना चाहते हैं, तो गुलाब जल आपके बहुत काम आ सकता है. आइये जानते हैं गुलाब जल के आइस क्यूब्स स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हैं.

चेहरे पर झटपट ठंडक और निखार चाहिए? ट्राई करें गुलाब जल के आइस क्यूब्स
X
By Anjali Vaishnav

Rose Water Ice Cubes For Skin: गर्मी का मौसम आते ही सबसे पहले असर हमारे चेहरे पर दिखता है. तेज धूप, पसीना, टैनिंग और स्किन पर रफनेस जैसी दिक्कतें आम हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए अपनी त्वचा को फिर से तरोताज़ा बनाना चाहते हैं, तो गुलाब जल आपके बहुत काम आ सकता है. आइये जानते हैं (Rose Water Ice Cubes For Skin) गुलाब जल के आइस क्यूब्स स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हैं.

वैसे तो गुलाब जल को लगाने के कई तरीके हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका सबसे नया और आसान तरीका, जिसे गर्मियों में इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को ठंडक भी देंगे और निखार भी पाएंगे.

बस इतना करना है कि आप गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज कर लें. यानी गुलाब जल के आइस क्यूब बना लें. जब ये जम जाएं, तो इन्हें किसी ज़िप लॉक बैग या एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें. अब जब भी घर से बाहर से लौटें या धूप में चेहरा जलता महसूस हो बस एक क्यूब निकालिए और चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज कीजिए.

गुलाब जल के आइस क्यूब्स के फायदे

1. ठंडक का इंस्टेंट एहसास: गर्मियों में गुलाब जल के इन क्यूब्स को लगाने से तुरंत ठंडक मिलती है, चेहरे की जलन, लालपन और टैनिंग जैसी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.

2. चेहरे का निखार लौटेगा: गुलाब जल में नैचुरल टोनिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जब आप इसे ठंडी बर्फ के रूप में लगाते हैं, तो ये स्किन की गहराई से सफाई करता है और ग्लो लेकर आता है.

3. मेकअप के पहले बेस्ट : मेकअप करने से पहले अगर आप इन गुलाब जल क्यूब्स से मसाज करते हैं, तो मेकअप स्किन पर अच्छे से सेट होता है और लंबे समय तक टिका रहता है.

4. स्किन की नमी बनी रहती है: ये क्यूब्स स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं, जिससे त्वचा ड्राई नहीं होती और न ही रूखी दिखती है.

5. एक्ने और मुंहासों से राहत: गुलाब जल के ठंडे क्यूब्स स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करते हैं, इससे मुंहासे कम होने लगते हैं और चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं.

कैसे करें गुलाब जल के क्यूब्स का सही इस्तेमाल?

गुलाब जल के आइस क्यूब्स का इस्तेमाल बहुत ही आसान है, लेकिन कुछ चीज़ें ध्यान में रखना ज़रूरी है ताकि आपको इसका पूरा फायदा मिल सके. सबसे पहले चेहरा अच्छे से साफ कर लें, अगर आपने मेकअप लगाया है, तो उसे हटा दें. अब एक गुलाब जल क्यूब लें और उसे सीधे चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें, ध्यान रखें कि बर्फ को स्किन पर ज्यादा देर तक एक ही जगह न रखें, 2-3 मिनट तक पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें. मसाज के बाद चेहरा तौलिये से हल्के से पोछें और चाहें तो हल्की सी मॉइश्चराइज़र लगा लें.

क्यों इतना असरदार है गुलाब जल?

गुलाब जल स्किन के लिए एक नैचुरल टोनर की तरह काम करता है. इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं. साथ ही ये पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और स्किन को शांत करता है. गर्मियों में जब चेहरे पर जलन, चिपचिपापन और थकावट दिखने लगती है, तब गुलाब जल तुरंत राहत देता है.

किन्हें जरूर इस्तेमाल करना चाहिए ये तरीका?

• जिनकी स्किन बहुत जल्दी टैन हो जाती है.

• जिन्हें पसीने की वजह से चेहरे पर रैशेज़ या मुंहासे हो जाते हैं.

• जो ऑफिस या कॉलेज से लौटते वक्त चेहरे पर थकावट महसूस करते हैं.

• हर बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं.

गुलाब जल के क्यूब्स को और बेहतर कैसे बनाएं?

अगर आप चाहें तो इन गुलाब जल क्यूब्स में थोड़ा सा एलोवेरा जेल, खीरे का रस या नींबू की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं, इससे इनके फायदे और बढ़ जाएंगे, हालांकि ध्यान रखें कि नींबू डालते वक्त मात्रा कम रखें.

Next Story