Begin typing your search above and press return to search.

Rajnandgaon Teacher News: महिला प्रधान पाठक से शिक्षक करता है आपत्तिजनक हरकतें और छेड़छाड़, निलंबित करने की देता है धमकी, FIR दर्ज

Rajnandgaon Teacher News: महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक नेता पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पिछले 3 सालों से शिक्षक नेता महिला प्रधान पाठक से आपत्तिजनक हरकतें और अकेले में पाकर छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर खुद के शिक्षक नेता होने की धौंस दिखा निलंबित करवाने की धमकी देता है। पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी शिक्षक फरार है।

Rajnandgaon Teacher News: महिला प्रधान पाठक से शिक्षक करता है आपत्तिजनक हरकतें और छेड़छाड़, निलंबित करने की देता है धमकी, FIR दर्ज
X
By NPG News

Rajnandgaon Teacher News: राजनांदगांव। शिक्षक नेता के द्वारा महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिक्षक नेता विष्णु प्रसाद शर्मा लगातार 3 सालों से महिला प्रधान पाठक को अकेले में देखकर गलत बातें करता है और आपत्तिजनक हरकत करता है। मना करने पर नहीं मानता। विरोध करने पर खुद को शिक्षक नेता होने की धौंस दिखा महिला प्रधान पाठक को निलंबित करवाने की धौंस दिखाता है। पानी जब सर से ऊपर चला गया तो महिला प्रधान पाठक ने आरोपित शिक्षक विष्णु प्रसाद शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध करवाया है। आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार है। मामला तुमडीबोड थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेड़ी ब्लॉक डोंगरगांव में पदस्थ शिक्षक एलबी विष्णु प्रसाद शर्मा के खिलाफ महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ करने पर धारा 75,126(2),351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी एक शिक्षक संगठन

का प्रदेश उपाध्यक्ष है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि पिछले तीन सालों से विष्णु प्रसाद शर्मा अकेले देखकर रास्ते में गलत बात करता था। मना करने पर नहीं मानता था। 25 सितंबर 2023 करीबन 10.45 मिनट को विष्णु शर्मा चंदा लेने मेरे ऑफिस में आया, उस समय मैं अकेली थी, तब विष्णु प्रसाद शर्मा मुझे बोला कि चंदा लेने आया हूं। इस दौरान छेड़छाड़ करने लगा।

पीड़िता का कहना है कि वह 22 जनवरी 2025 को रात करीबन 7.30 बजे डोंगरगांव मार्केट गई थी, तो रास्ते में शिक्षक शर्मा ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। मना करने पर जान से मारने व गलत आरोप में सस्पेंड करवाने की धमकी देने लगा। इन घटनाओं के अलावा भी आरोपी शिक्षक खुद को शिक्षक नेता बताकर अपनी पहुंच की धौंस दिखा कर महिला शिक्षिका पर अक्सर दबाव बनाता है और छेड़छाड़ करता है। पीड़िता ने सहकर्मी शिक्षकों को जानकारी देकर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में पूरे मामले की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Next Story