Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Teacher News: शराबी और स्कूल में अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक निलंबित...

Raipur Teacher News: शराबी और स्कूल में अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक निलंबित...

Raipur Teacher News: शराबी और स्कूल में अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक निलंबित...
X

CG Teacher Suspended

By Radhakishan Sharma

Raipur Teacher News: रायपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मिले शिकायत की जांच में पुष्टि होने के बाद शराबी और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक शराब के नशे में स्कूल जाता था और अश्लील करतूत करता था। गांव के सरपंच ने इसकी शिकायत सुशासन तिहार में की थी। जांच में मामला प्रमाणित पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर में शिक्षक के पद पर सेत कुमार देवांगन पदस्थ हैं। उनके विरुद्ध प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल पहुंच कर मोबाइल के माध्यम से अश्लील हरकत करने के कृत्य को पंचायत ने संज्ञान लिया। ग्राम पंचायत छड़िया के सरपंच के द्वारा इस बात की शिकायत सुशासन तिहार के तहत लिखित आवेदन देकर की गई। उक्त शिकायत की जांच खंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा के द्वारा करवाई गई।

जांच प्रतिवेदन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया विकासखंड तिल्दा के शिक्षक सेत कुमार देवांगन के द्वारा शराब पीकर स्कूल आने शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने के शिकायत की पुष्टि हुई। जिसके बाद बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर राकेश कुमार पांडे को कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा। सेत कुमार देवांगन का कृत्य अशोभनीय आचरण, गंभीर कदाचरण, कार्य के प्रति घोर लापरवाही की श्रेणी में माना गया। उन्हें संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय ब्लॉक बसना जिला महासमुंद नियत किया गया है।

Next Story