Raigarh News: घर में मिली रिटायर्ड शिक्षक दंपति की लाश, जांच में जुटी पुलिस, एसपी बोले...
Raigarh News: रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी की लाश घर में मिली है। बेटा कोलकाता में रहता है। पिछले दो दिनों से माता-पिता फोन नहीं उठा रहे थे तब उसने पड़ोसियों और मित्रों को जाकर देखने को कहा। घर में दोनों की लाश मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में घर में बुजुर्ग दंपत्ति की लाश मिली है। 78 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक गोपाल नगायच और उनकी 77 वर्षीया पत्नी सरस्वती नगायच की लाश आज दोपहर घर में पाई गई। लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के कसेरपारा के एक मकान में रिटायर्ड शिक्षक गोपाल नगायच (78) और उनकी पत्नी सरस्वती नगायच (77) रहते थे। दंपत्ति की तीन संताने है,जिनमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं। उनका पुत्र उमाकांत नगायच (39) कोलकाता में रह कर प्राइवेट जॉब करता हैं। बुजुर्ग के घर का दरवाजा पिछले दो-तीन दिनों से बंद था और बुजुर्ग दंपत्ति को पिछले दो– तीन दिनों से घर के बाहर नहीं देखा गया था।
आज दोपहर 1 बजे मोहल्ले में रहने वाले लोगों और अपने मित्रों को उनके पुत्र उमाकांत नगायच ने फोन करके बताया कि पिछले दो दिनों से उसके माता-पिता फोन नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने पड़ोसियों और अपने मित्रों को अपने घर देखने जाने के लिए भेजा। जब उनके पड़ोसी और मित्र उनके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका पर जब उनके घर का दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए।
अंदर जाकर देखने पर बुजुर्ग की लाश जमीन पर औंधे मुंह पड़ी हुई थी। जबकि उनकी पत्नी की लाश दूसरे कमरे में बिस्तर पर पड़ी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत करवाते हुए दोनों शवों का पंचनामा बना पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस की पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पिछले दो–तीन दिनों से आस पास बदबू आ रही थी,पर मोहल्ले वालों को लगा कि नाली जाम होने से बदबू आ रही है। प्रथम दृष्टया लाश दो– तीन दिन पुरानी होना और प्राकृतिक मौत होना लग रहा है।
वहीं घटनास्थल और घर के अवलोकन में भी किसी तरह का सामान अस्त–व्यस्त या अपनी जगह से गायब नहीं पाया गया। मामले में रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि "प्रथम दृष्टया प्राकृतिक मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल के निरीक्षण में भी कोई भी समान इधर-उधर बिखरा या गायब नहीं पाया गया। किसी किस्म के अनहोनी होने की कोई आशंका नहीं है पर फिर भी एहतियातन हर एंगल से जांच की जा रही है।"
मिली जानकारी के अनुसार मृत शिक्षक दंपत्ति का बेटा कोलकाता में रहता है। वह वहां प्राइवेट जॉब करता है। वहीं उनकी दो बेटियां हैं। दोनों टीचर हैं। एक बेटी रायपुर में तो वहीं दूसरी बेटी रायगढ़ में ही रहती है।
