Begin typing your search above and press return to search.

Pt. Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में Prompt Engineering में व्याख्यान...

Pt. Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में Prompt Engineering में व्याख्यान...

Pt. Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में Prompt Engineering में व्याख्यान...
X
By Gopal Rao

Pt. Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: रायपुर। आज दिनांक 15/11/2025 को कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के द्वारा Prompt Engineering विषय पर अतिथि व्याख्यायन का आयोजन किया गया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य वक्ता का सम्मान किया।


मुख्य वक्ता अमितेष कुमार झा, सहायक प्राध्यापक डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नॉलॉजी, गुरु घासी दास विश्वविद्यालय ने Prompt Engineering से जुड़े सारे पहलुओं को उजागर किया। उन्होनें कहा कि आज पुरा विश्व AI की ओर दौड़ रहा है जो हर क्षेत्र में उपयोगी है।


Prompt Engineering के माध्यम से Al को इस तरह निर्देश देते हैं कि वह सटीक उत्तर दे। उन्होनें Reinforcement Learning, Al के प्रकार, Prompt के तरीके, Prompt के Principles, Perfect Prompt के तरीके आदि विषयों को व्यवहारगत उदाहरण के साथ छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया।


छात्रों ने अनेक ज्ञानात्मक कौशलों के साथ AI और Prompt Engineering से जुड़े सभी तथ्यों को जाना। महाविद्यालय समय समय पर ऐसे अतिथि व्याख्यान के माध्यम से हर क्षेत्र में छात्रों के ज्ञान को विस्तृत करने का प्रयास करता है महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी एवं प्राचार्या डॉ. ममता शर्मा ने अतिथि के ज्ञानवर्धक बातों को समझकर छात्रों को अपने जीवन में उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित किया एवं हर प्रकार के आधुनिक तकनीकियों की बारिकियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story