रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, कंचना, रायपुर में 9 अक्टूबर को खिलाड़ियों के लिए गौरव का दिन रहा। वर्ल्ड कप टेनी काइट चैंपियनशिप की महिला युगल स्पर्धा में महाविद्यालय की वर्षा वर्मा (B.Sc. III) ने तमिलनाडु की सात्विका चंद्रशेखर के साथ मिलकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दूसरी ओर इंटर कॉलेज तैराकी प्रतियोगियों में (BPE | year) के छात्र स्वप्निल ने तीन प्रतियोगिताओं 50 मी., 100 मी. एवं 200 मी. बैक स्ट्रोक वर्ग में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। इसी क्रम में महाविद्यालय की छात्रा रितू सारवाह (BPEd III sem) ने भी महिला 50 मी. एवं 100 मी. बैक स्ट्रोक वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय के अध्यक्ष सुशील शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल विभाग नित-नए आयाम रच रहा है। शुक्ला ने सभी विजेताओं को शुभकामनायें दीं। शुक्ला ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन इस बात का गवाह है कि महाविद्यालय प्रबंधन अपने विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देता है। अपने टैलेंट के आधार पर विद्यार्थी अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय के नाम को आगे बढाते रहेंगे।