Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "तीन दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी"...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "तीन दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी"...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। विज्ञान का व्यापक महत्व समाज के लिए कई स्तरों पर लाभकारी होता है इसी महत्व को उजागर करने हेतु पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में शनिवार से तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा आसपास के हायर सेकेण्डरी स्कूलों जैसे-शंकरनगर विद्यामंदिर, हरिशंकर शुक्ल इंग्लिस मिडियम स्कूल, शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल कचना, कल्याण पब्लिक स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने बेहद रोमांचक माहौल में साइंस की बारिकियों को समझा।
प्रदर्शनी के माध्यम से हमारे छात्रों ने विचारों को मूर्त रूप देकर सृजनात्मकता व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को तार्किक रूप से हल करने की शिक्षा दी।
बी.एस.सी के छात्रों ने सोलर सिस्टम, वेस्ट मटेरियल मैनेजमेंट, औषधीय व अनेक गुणकारी पौधों की जानकारी व नये दौर में ड्रोन सिस्टम के प्रत्यक्ष प्रदर्शन व रिप्रोडक्टीव सिस्टम को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने किया और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षा शिक्षण को और सर्वधन रूचिकर बनाया जा सकता है।
यह शिक्षा के व्यावहारिक पक्ष को उजागर करती है और प्रत्येक छात्रों में कौशलात्मक विकास, वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाती है।