Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस"...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस"...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में महिला हिंसा उत्पादन रोकथाम सेल (PSHC) व Equal Opportunity Cell के संयुक्त तत्वावधान में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन महिला हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए 'महिला हिंसा बंद करो' विषय पर किया गया।
महिलाओं व लड़कियों के खिलाफ हिंसा दुनिया में सबसे प्रचलित व व्यापक मानवाधिकार के उल्लंघनों में से एक है।
अतः वैश्विक स्तर पर इसका सशक्त समाधान ढूंढ़ना अत्यंत आवश्यक है इसी उद्देश्य से छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
किसी ने घरेलु हिंसा, किसी ने उत्पीडन अभियान रोको जैसे अलग-अलग चित्रों से अपने सशक्त विचारो को प्रस्तुत किया।
महाविघालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि प्रत्येक महिला हिंसा का समाधान मजबूत प्रतिकियाओं में निहित है इसके लिए संगठित होकर हिंसा का मुकाबला करने के लिए हमें प्रतिबद्ध होना होगा। बेहतर कानूनों का पालन एवं महिलाओं को कौशलात्मक प्रशिक्षण देकर हम सशक्त कदम उठा सकते हैं।
अतः प्रत्येक स्तर पर पूर्ण अधिकारों की जानकारी जागरूकता के माध्यम से ही दी जा सकती है ताकि जागरूक व सजग रहकर हम प्रत्येक हिंसा के विरुद्ध आवाज उठा सके।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर B.Ed-III sem. से अलीशा साहू कृष्णा खुटे व B.Com-III से सुहानी सिन्हा व द्वितीय स्थान पर बी.कॉम द्वितीय से दीपक कुमार साहू, बी.एस.सी तृतीय से ज्योति साहू व बी.कॉन द्वितीय से अशोक ताण्डी रहे। महाविद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।