Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "एड्स जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता"...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "एड्स जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता"...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। रेड रिबन क्लब व SHG IIC CELL के संयुक्त तत्वाधान में पं. हरिशंकर शुक्ला स्मृति महाविद्यालय में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें B.Ed के रेड रिबन क्लब के छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से एड्स से जुड़ी बातों को प्रस्तुत किया। छात्रों ने समाज में ऐसी बीमारी के प्रति अपनी संवेदनशीलता को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने एड्स से जुड़ी जानकारी को ही एड्स का निदान कहा साथ ही उन्होंने कहा कि आज समाज में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है ताकि इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जा सके।
उन्होंने अपने उद्बोधन में ये भी कहा कि "आओ मिलकर हम कसम खाएं, एड्स को हम सभी समाज से हटाए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ रेड रिबन क्लब के सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।