Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में एनिमेशन एवं डिजिटल डिजाइनिंग पर व्याख्यान...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "MAAC" (माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड किएटिवीटी) द्वारा AVGC इंडस्ट्री पर कॅरियर गाईडेस का सेशन सहोदरा हॉल में 11:00 बजे से आयोजित किया गया।
सेशन में एनिमेशन, VFX गेमिंग एवं डिजिटल डिजाइन पर फोकस करते हुए एकेडमी के मेम्बर शुभम सिंह तोमर सर ने कहा कि VFX गेमिंग एवं डिजिटल डिजाइन को शिक्षा जगत में लाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की किएटिविटी को आकार देकर उन्हें रोजगार के नए विकल्प देना है जिससे वे अपने जीवन में अपनी पसंद के कार्य करते हुए सफलता हासिल कर सकें।
छोटी-छोटी Visual clips के द्वारा तोमर ने VFX की सम्पूर्ण जानकारी दी। सेशन में VFX एवं गेमिंग को आकार देना भी सिखाया गया। सेशन को विद्यार्थियों ने एन्जॉय करते हुए भविष्य में इस क्षेत्र में जाने का संकल्प भी लिया। सेशन के आयोजन पर महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के हता एवं रूचि को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है जिससे चालिया का सर्वांगीण विकास हो सके।