Begin typing your search above and press return to search.

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "मतदान हेतु प्रेरणा प्रोग्राम"....

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में चुनाव प्रकिया के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के NSS व Electoral club के छात्र-छात्राओं ने सलाद प्रतियोगिता में चुनावी प्रकिया व चुनाव के विभिन्न बातों को दर्शाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में मतदान हेतु प्रेरणा प्रोग्राम....
X
By Gopal Rao

रायपुर। आज दिनांक 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में चुनाव प्रकिया के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के NSS व Electoral club के छात्र-छात्राओं ने सलाद प्रतियोगिता में चुनावी प्रकिया व चुनाव के विभिन्न बातों को दर्शाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

चुनाव प्रकिया लोकतंत्र का सबसे अहम हिस्सा है इसीलिए प्रत्येक नागरिक को सुशासन व कानून व्यवस्था को बनाने में अपने मत का सही उपयोग करना चाहिए इसी उद्देश्य से छात्रों ने बड़े ही सुंदर ढ़ग से विभिन्न सब्जियों से चुनाव प्रकिया में हिस्सा लेने हेतु अन्य छात्रों को प्रेरित किया। छात्रों ने भारत के नक्शे में चुनाव से जुड़े आकृतियों को प्रदर्शित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि चुनाव में अपने नत की शक्ति का प्रयोग करके युवा कई परिवर्तन ला सकता है इसी से आज का युवा प्रत्येक क्षेत्र में विकास के समान अवसरों को प्राप्त कर सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम डी विजया गिरिश (बी.एड चतुर्थ सेन), द्वितीय अशोक ताण्डी (बी. कॉम प्रथम वर्ष) व तृतीय सुरभी सिंह (बी.एड चतुर्थ सेन.) रहे। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story