Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में पारम्परिक मेंहदी एवं आधुनिक नेल आर्ट का अद्भुत संगम...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर. पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आज दिनांक 30/11/2023 दिन बुधवार को सर्वप्रथम प्रातः 11:30 बजे से मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पारंपरिक एवं अरेबियन दोनों विधाओं में विद्यार्थियों ने आकर्षक मेंहदी डिजाईन्स में शादी समारोह, ताजमहल, ढोलक, हाथी, कृष्ण भगवान, और मोर आदि बनाकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दूसरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 'नेल आर्ट में आधुनिक शैली का कलात्मक प्रदर्शन करते हुए साबित किया कि परम्परा एवं आधुनिकता का संगम आज के युवा की पहचान हैं। दोनों प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे...
मेंहदी प्रतियोगिता के परिणाम
1. प्रथम रेनु सीदार (बी.एड. प्रथम सेमे.)
2. द्वितीय खुशबू शर्मा (बी.ए. प्रथम वर्ष)
3. वृत्तीय साक्षी चौधरी (बी.कॉम प्रथम वर्ष)
सांत्वना- आंचल जगत (बी.कॉम प्रथम वर्ष)
नेल आर्ट प्रतियोगिता के परिणाम
1. प्रथम तेजस्विनी (बी.एड. प्रथम सेमे.)
2. द्वितीय नंदिनी आनंद (बी.कॉम तृतीय वर्ष)
3. तृतीय पूजा क्षत्रिय (बी.एड. प्रथम सेमे.)
महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिमा एवं उत्साह को देखते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही को-करिकुलर गतिविधियों में अधिक संख्या में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने प्रमुख निर्णायक होने के नाते विद्यार्थियों की अद्भुत कौशल-क्षमता की सराहना करते हुए सभी विजेताओं को शुभकामनायें दी। जगानी दिनों में सलाद सज्जा, केश सज्जा, घोसला बनाओं आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन निश्चित है। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ साहित्यिक प्रतियोगिताओं (निबंध लेखन एवं पोस्टर मेंकिग) का भी आयोजन होना हैं।