Begin typing your search above and press return to search.

Professor Alok Kumar Chakrawal: सीयू में महाशिवरात्रि पर 8 भवन परियोजनाओं का भूमिपूजन किया कुलपति चक्रवाल ने...

Professor Alok Kumar Chakrawal: भूमि पूजन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि यह परियोजनाएं विश्वविद्यालय के अधोसंरचना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Professor Alok Kumar Chakrawal: सीयू में महाशिवरात्रि पर 8 भवन परियोजनाओं का भूमिपूजन किया कुलपति चक्रवाल ने...
X
By Neha Yadav

Professor Alok Kumar Chakrawal: बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल आठ प्रमुख भवन परियोजनाओं का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल और सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर नीलांबरी दवे ने आठ भवनों की शिलापट्टिका का अनावरण एवं भूमि पूजन कर इन परियोजनाओं की शुरुआत की। यह परियोजनाएं हेफा (HEFA), शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई हैं।

शिला पट्टिका अनावरण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम विश्वविद्यालय के आनंद सरोवर के पास आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि यह परियोजनाएं विश्वविद्यालय के अधोसंरचना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे विश्वविद्यालय के विकास की गति में और तीव्रता आयेगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से विश्वविद्यालय की शैक्षिक और शोध सुविधाओं के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था में समय की आवश्यकतानुसार व्यापक सुधार होगा, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारीगण को लाभ मिलेगा।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि शिक्षा ज्ञान का माध्यम है। हमारा कर्तव्य है कि हम उच्च कोटि का ज्ञान प्रदान करें एवं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हें प्रगति के चरम तक पहुंचाएं जिससे वह प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए देश को सशक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान दे सकें।

सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर नीलांबरी दवे जी ने सभी को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के प्रयासों का प्रतिफल है कि हमें सार्थक प्रतिफल मिल रहा है। इन परियोजनाओं के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय का बुनियादी ढांचा और भी ज्यादा मजबूत होगा जिससे यहां के शिक्षकों,विद्यार्थीगण और कर्मचारियों को बेहतर माहौल मिलेगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे ने बधाई देते हुए कहा कि माननीय कुलपति जी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व का प्रतिफल है कि विश्वविद्यालय चहुंमुखी प्रगति कर रहा है और विश्वविद्यालय की एक सशक्त पहचान बनी है।

आठ परियोजनाओं का भूमिपूजन

इन आठ परियोजनाओं में नवीन प्रशासनिक भवन (G+4), शारीरिक शिक्षा विभाग भवन (G+1), शिक्षा विभाग भवन (G), रसायन विभाग भवन (1st Floor), जूलॉजी विभाग भवन (1st Floor), ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग भवन (1st Floor), UGC-MMTTC भवन (2nd Floor), और वनस्पति, वन्यजीव एवं पर्यावरण विभाग भवन (1st Floor) शामिल हैं।

कार्यक्रम में मेकन लिमिटेड के अधिकारी घनश्याम तथा डीवी प्रोजेक्ट लिमिटेड के विरेन्द्र कुमार ने सम्बोधित करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामना दी साथ ही विभिन्न विद्यपीठों के अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन यांत्रिकी विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. आर. के. चौबे ने किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story