Professor Alok Kumar Chakrawal: सम्मान: CU को पर्स का ग्रांट, केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कुलपति प्रो. चक्रवाल को किया सम्मानित...
Professor Alok Kumar Chakrawal: सम्मान: CU को पर्स का ग्रांट, केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कुलपति प्रो. चक्रवाल को किया सम्मानित...

Professor Alok Kumar Chakrawal: बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिनांक 28 फरवरी, 2025 को डॉ. जितेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भारत सरकार के द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा 'पर्स' (Promotion of University Research and Scientific Excellence- PURSE) प्राप्त करने वाले गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल को सम्मानित किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. जितेंद्र सिंह, केद्रीय मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम भारत में रहकर पेटेंट और स्टार्ट अप के क्षेत्र में बहुत तेजी से प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें युवाओं के बीच स्टार्ट अप को बढ़ावा देना होगा तथा पेटेंट के लिए युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें वैज्ञानिक मुद्दों के प्रति लोगों की समझ बढ़ाना, देश में वैज्ञानिक जागरूकता लाना, विज्ञान के बारे में जिज्ञासा और समझ को प्रोत्साहित करना तथा युवाओं को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से गुरु घासीदास विश्वविद्यलाय को 'पर्स' (Promotion of University Research and Scientific Excellence- PURSE) प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय की श्रेणी में सम्मानित किये जाने के लिए आभार जताया। उन्होंने विश्वविद्यालय में युवा विद्यार्थियों में उद्यमिता, कौशल विकास, नवाचार एवं स्वावलंबन के लिए किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि पेटेंट, नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति कर रहा है।
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की उपलब्धि पर देश के विभिन्न उच्च शिक्षा सस्थानों के कुलपतियों, निदेशकों एवं अन्य अधिकारियों ने बधाई दी। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. ए.के. सूद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय करंदीकर, सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. एन. कलाईसेलवी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सचिव डॉ. राजेश एस. गोखले, पद्मश्री प्रो. आशुतोष शर्मा अध्यक्ष, आईएनएसए, डॉ. वी. नारायणन, सचिव अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार तथा डॉ. रश्मि शर्मा, अध्यक्ष, एनसीएसटीसी डिवीजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार उपस्थित रहे।