Principal Suspended: बच्चों से एडमिशन और टाई बेल्ट के नाम पर प्राचार्य ने लिए पैसे, राज्य सरकार ने किया निलंबित...
Principal Suspended: छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन और टाई बेल्ट के नाम पर बच्चों से पैसे लेने वाली प्राचार्य को सरकार ने निलंबित कर दिया है।

Principal Suspended: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। प्राचार्य एनजे एक्का के खिलाफ शिकायत मिली थी कि बच्चों से एडमिशन और टाई-बेल्ट के नाम पर पैसे लिए जा रहे है। इस शिकायत को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया और जांजगीर के पामगढ़ सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ जिला-जांजगीर-चांपा के द्वारा बच्चों के एडमिशन के लिए 15000 से 20000 लिया जाना एवं टाई बेल्ट के नाम पर प्रति विद्यार्थी से 300 लिए जाने की प्राप्त शिकायत पर शिकायत की जाँच सदस्यीय जाँच समिति से करायी गयी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार एक्का, प्राचार्य, सेजेस अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पामगढ के विरूद्ध उक्त शिकायत सत्य पाया गया। शासन के संचालित महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल में निःशुल्क प्रवेश दिये जाने का प्रावधान है। एक्का द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुए अशोभनीय कृत्य किया गया है।
एक्का का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। राज्य शासन, एतद्वारा एन.जे.एक्का, प्राचार्य सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ जिला-जांजगीर-चांपा की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है तथा इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ नियत किया जाता है।
निलंबन काल में एनजे एक्का, प्राचार्य को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। देखें नीचे आदेश...