प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला टी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूची का हुआ प्रकाशन...देखें
BY NPG News24 March 2023 1:22 PM GMT

X
NPG News24 March 2023 1:22 PM GMT
रायपुर। डीपीआई से प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला टी संवर्ग स्नातकोत्तर एवं प्रशिक्षित की दिनांक 1 अप्रैल 2021 की स्थिति में अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन डीपीआई ने कर दिया है। उक्त सूची को सभी संभागीय संयुक्त संचालकों व जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज कर ऑफिसों के सूचना पटल में चिपकाने के निर्देश दिये गए हैं। इसे विभागीय पोर्टल eduportal.cg.nic.in में भी देख सकते हैं। उक्त सूची में दावा आपत्ति होने पर दिनांक 1 अप्रैल 2023 तक प्रेषित करना होगा।
Next Story