प्रधान पाठक निलंबित:- स्कूल मे ताला लगा नदारद थे प्रधान पाठक, स्कूल के बाहर ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे शिक्षक व बच्चें, अब हुए निलंबित
बिलासपुर । स्कूल के प्रधान पाठक स्कूल बंद कर नदारद थे। बच्चे व शिक्षक उनका स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल के दौरे पर पहुँच गए। फिर लापरवाह प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के कछार ग्राम पंचायत मे शासकीय उन्न्त प्राथमिक शाला कछार संचालित है। यहां सहायक शिक्षक एलबी देवानंद बर्मन प्रभारी प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। स्कूल में 14 सितंबर को मस्तूरी के बीईओ दौरे पर पहुँचे थे। पर स्कूल में ताला लगा हुआ था। स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी स्कूल के बाहर ही स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि स्कूल के ताले की चाबी प्रभारी प्रधान पाठक देवानंद बर्मन के पास है और वो अब तक स्कूल नही पहुँचे है। ग्राम कछार की दूरी जिला मुख्यालय बिलासपुर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके प्रधान पाठक न तो समय पर स्कूल पहुँचे और न ही उन्हें इस बात का डर था कि मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूर सड़क के ऊपर स्थित गांव के स्कूल मे यदि कोई अधिकारी दौरे पर पहुँच जाए तो उन पर अनुशासात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
इसका प्रतिवेदन बीईओ ने ड़ीईओ को बना कर दिया। जिसके बाद डीईओ ने प्रभारी प्रधान पाठक के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत विपरित पाते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि मे उनका कार्यालय प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पचपेढ़ी नियत किया गया है।