Begin typing your search above and press return to search.

पूरानी पेंशन के लिए शिक्षकों का हल्ला बोल... राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में हुआ जोरदार प्रदर्शन, बड़ी संख्या में शिक्षक हुए शामिल...

पूरानी पेंशन के लिए शिक्षकों का हल्ला बोल... राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में हुआ जोरदार प्रदर्शन, बड़ी संख्या में शिक्षक हुए शामिल...

पूरानी पेंशन के लिए शिक्षकों का हल्ला बोल... राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में हुआ जोरदार प्रदर्शन, बड़ी संख्या में शिक्षक हुए शामिल...
X
By NPG News

रायपुर। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आज 20 फरवरी को बड़ी संख्या में शिक्षक एलबी संवर्ग ने राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में जोरदार हल्ला बोला। धरना प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों और शोषण का प्रतिकार करके कड़े शब्दो में निंदा किया किया गया। जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने की बात कहा गया। धरना प्रदर्शन के बाद इंकलाब और मांगो बुलंद नारों के साथ रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने, पुरानी पेंशन में 33 वर्ष की अहर्रकारी सेवा के स्थान पर केंद्र के समान 20 वर्ष सेवा पर पूर्ण पेंशन का लाभ देने, सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतन प्रदान कर जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने सौंपा गया।

मोर्चा के प्रांतीय संचालक केदार जैन प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, संजय शर्मा प्रांताध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन, विरेंद्र दुबे प्रांताध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, विकास राजपूत प्रांताध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ ने इस प्रदर्शन में मोर्चा के प्रांतीय संचालको ने सरकार से कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ें सरकार के अधिकारी उनको गुमराह कर रहे हैं ऐसी स्थिति में सरकार आगे कमजोर होगी। संविलियन तिथि 2018 से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने से पूर्व की 21 वर्ष की सेवा शून्य हो जा रही है जिससे पुराना पेंशन का लाभ एलबी संवर्ग के शिक्षकों को प्राप्त नहीं हो रहा है जो कि एक बहुत बड़ा अन्याय है। रायपुर के धरना प्रदर्शन को प्रांतीय उप संचालक गिरजा शंकर शुक्ला, धर्मेश शर्मा, जिला संचालक पवन सिंह, भानु डहरिया, ओम प्रकाश सोनकला, गंगा शरण पाशी सहित प्रांत, ज़िला, ब्लाक के पदाधिकारियो महिला शक्ति ने संबोधित कर सरकार के शिक्षक कर्मचारी विरोधी के लिए आलोचना किया। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे,विकास राजपूत, उपसंचालक गिरजा शंकर शुक्ला, धर्मेश शर्मा, सह संचालक मनोज सनाड्य, योगेश ठाकुर, ताराचंद जयसवाल, सुभाष शर्मा, अमित दुबे, जितेंद्र सिन्हा, विजय राव, विजय राव, आयुष पिल्ले, सुखनंदन साहू, गंगेश्वर उईके, कृष्णराज पाण्डेय, गोपेश साहू जिला संचालक पवन सिंह, भानु डेहरिया, ओम प्रकाश सोनकला, गंगा पासी सहित पदाधिकारीआदि पदाधिकारी शामिल हुए।

Next Story