Begin typing your search above and press return to search.

PET 2025 Exam Date: PET परीक्षा 2025: CBSE-ICSE स्कूल भी बने परीक्षा केंद्र, आयोग ने लिया बड़ा फैसला

PET 2025 Exam Date: लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2025) इस साल 6 और 7 सितंबर को आयोजिक की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और द्वीतीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। इस बार परीक्षा में 25.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो रिकॉर्ड संख्या है।

PET 2025 Exam Date: PET परीक्षा 2025: CBSE-ICSE स्कूल भी बने परीक्षा केंद्र, आयोग ने लिया बड़ा फैसला
X
By Chitrsen Sahu

PET 2025 Exam Date: लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2025) इस साल 6 और 7 सितंबर को आयोजिक की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और द्वीतीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। इस बार परीक्षा में 25.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो रिकॉर्ड संख्या है।

CBSE-ICSE स्कूल भी बने परीक्षा केंद्र

परीक्षार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आयोग ने CBSE और ICSE बोर्ड के स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमती मांगी थी। कार्मिक विभाग ने सोमवार को यह अनुमती प्रदान करते हुए शासनादेश जारी कर दिया है।

दोहरी परीक्षा प्रणाली लागू

विशेष सचिव शशिकांत कनौजिया द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, अब परीक्षा केंद्रों के रूप में राजकीय, सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ केंद्रीय बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूल भी शामिल होंगे। इससे न केवल परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पारदर्शिता और व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तीयों को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग ने दोहरी परीक्षा प्रणाली लागू की है। इसके तहत PET पास करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा और आगे की चयन प्रक्रियाओं के लिए पात्र माने जाते हैं।

सबसे बड़ी प्रारंभिक परीक्षाओं में से एक PET

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2025) अब राज्य की सबसे बड़ी प्रारंभिक परीक्षाओं में से एक बन गई है। इसमें लाखों युवा हर साल भाग लेते हैं। परीक्षा केंद्र बढ़ाने का यह फैसला अभ्यर्थियों की सुनिधा और निष्पक्ष संचालन के लिए अहम माना जा रहा है।

शासन ने अधिकारियों को दिया निर्देश

शासन ने संबंधित जिलाधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे केंद्र निर्धारण में उच्चतम मानकों का पालन करें। सुरक्षा, निरगानी और शुचिता से परिक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने को कहा गया है। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2025) को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। परीक्षा का सफल आयोजन अन्य राज्य में सरकारी भर्तियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Next Story