Begin typing your search above and press return to search.

OPS न्यूज: डायरेक्टर बोल रहीं विकल्प नहीं भरने से वेतन नहीं रुकेगा, DEO दे रहे लिखित में वेतन रोकने का आदेश...

OPS न्यूज: डायरेक्टर बोल रहीं विकल्प नहीं भरने से वेतन नहीं रुकेगा, DEO दे रहे लिखित में वेतन रोकने का आदेश...
X
By NPG News

रायपुर। एक तरफ पेंशन, कोष और लेखा की डायरेक्टर तथा ओपीएस, एनपीएस की प्रभारी नम्रता जैन विश्वास दिल रही हैं कि ओपीएस, एनपीएस का विकल्प नहीं भरने की वजह से किसी का वेतन नहीं रुकेगा, दूसरी तरफ कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी लिखित आदेश देकर विकल्प न भरने पर शिक्षकों को धमका रहे हैं कि विकल्प पत्र न भरने पर फरवरी महीने का वेतन नहीं मिलेगा। आज शिक्षक मोर्चा के संचालक केदार जैन और वीरेंद्र दुबे ने नम्रता जैन से मुलाकात की। नम्रता जैन ने अश्वस्त किया कि विकल्प पत्र न भरने की वजह से किसी को वेतन नहीं रुकेगा, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि विकल्प पत्र भरने के समय में इजाफा किया जाएगा। उधर, पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने कहा है कि हमने एनपीएस/ओपीएस के लाभ-हानि को समझाने कार्यशाला आयोजन एवं पुरानी पेंशन को प्रथम नियुक्ति से लागू करने वित्त विभाग व पेंशन विभाग को पत्र दिया है। दोनो विभाग के अधिकारियों से चर्चा किया गया, जिसमे उन्होंने कहा कि 24 फरवरी तक पुरानी/नई पेंशन का विकल्प चयन करने आदेश किया गया, किन्तु विकल्प चयन नही करने पर भी फरवरी माह का वेतन नही रोका जाएगा। संजय शर्मा द्वारा पेंशन विभाग के संचालक नम्रता गांधी से चर्चा किया गया, तो उन्होंने साफ कहा है कि विकल्प नही भरने की स्थिति में भी किसी का भी फरवरी माह का वेतन नही रोका जाएगा, जो भी ऐसे आदेश निर्देश है उसे ठीक कराया जा रहा है।

प्रदेश के शिक्षको को अभी तक विकल्प चयन करने लाभ हानि को बताया नही गया है और शासन व उच्च कार्यालय के आदेश के बिना कई जिला व ब्लॉक अधिकारियों द्वारा फरवरी माह का वेतन नही देने पत्र लिखकर कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है, जो पूर्णतः गलत है, इसके खिलाफ शीघ्र ही न्याय प्राप्त किया जाएगा।










Next Story