OPS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में OPS के नए प्रावधान लागू, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश...
BY NPG News23 Jan 2023 9:22 AM GMT

X
NPG News23 Jan 2023 9:22 AM GMT
रायपुर। कैबिनेट में लिए गए फैसले पर वित्त विभाग ने भी नया आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद अब यह तय हो गया है कि 1 अप्रैल 2022 से ही ops प्रभावशील होगा। जो नए प्रावधान बनाए गए हैं उसके तहत 1 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 तक नियुक्त हुए शासकीय सेवकों को एनपीएस और OPS में से किसी एक योजना का चुनाव करने का विकल्प दिया जाएगा। यदि कर्मचारी O.P.S. की योजना का चुनाव करता है तो उसे अब तक मिले शासकीय अंशदान और उसमें अर्जित लाभांश की राशि शासकीय खाते में जमा करनी होगी उसके बाद ही उसे O.P.S. का लाभ दिया जाएगा । देखे आदेश...
Next Story