Begin typing your search above and press return to search.

New Passport Rules: अब बिना इस डॉक्युमेंट के नहीं बनेगा पासपोर्ट, सरकार ने बदल दिए नियम

New Passport Rules: भारत सरकार ने पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है. अब 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्मे व्यक्तियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. यह बदलाव पासपोर्ट (संशोधन) नियम, 2025 के तहत किया गया है.

अब बिना इस डॉक्युमेंट के नहीं बनेगा पासपोर्ट, सरकार ने बदल दिए नियम
X
By Anjali Vaishnav

New Passport Rules: भारत सरकार ने पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है. अब 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्मे व्यक्तियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. यह बदलाव पासपोर्ट (संशोधन) नियम, 2025 के तहत किया गया है.

बदलाव का मकसद पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना और जन्म रिकॉर्ड को प्रमाणित करना है. यह नया नियम जल्द ही लागू होगा, जिससे पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे.

नया पासपोर्ट नियम(new passport rule)

भारत सरकार ने 24 फरवरी 2025 को यह घोषणा की कि अब 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्मे व्यक्तियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. इस नियम के तहत जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम या जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत अधिकृत संस्थाओं द्वारा जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र को ही मान्य माना जाएगा. यह नियम 1 अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे नागरिकों पर लागू होगा, और बिना जन्म प्रमाण पत्र के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

1 अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे व्यक्तियों के लिए नियम

अगर आपका जन्म 1 अक्टूबर 2023 से पहले हुआ है, तो आप अपनी जन्म तिथि को साबित करने के लिए अन्य वैकल्पिक दस्तावेज़ों का उपयोग कर सकते हैं. इसके तहत, निम्नलिखित दस्तावेज़ों के जरिए आप अपनी जन्म तिथि साबित कर सकते हैं:

- पैन कार्ड (आयकर विभाग द्वारा जारी)

- ड्राइविंग लाइसेंस

- सरकारी कर्मचारी के लिए सर्विस रिकॉर्ड की प्रति

- वोटर आईडी कार्ड

- एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड

पासपोर्ट के लिए जन्म प्रमाण पत्र के नियम

बदलाव के तहत, 1 अक्टूबर 2023 या बाद में जन्मे व्यक्तियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र के बिना पासपोर्ट आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ये प्रमाण पत्र जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम या संबंधित प्राधिकृत संस्था द्वारा जारी किए जाने चाहिए.

पासपोर्ट नियमों में अन्य बदलाव

नए नियमों के तहत केवल जन्म प्रमाण पत्र ही नहीं, बल्कि कई और बदलाव भी किए गए हैं, जिनसे पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को और सरल और सुविधाजनक बनाने की कोशिश की गई है.

1. निवासी पता: अब पासपोर्ट के आखिरी पेज पर निवासी पता नहीं छपा होगा. इसके स्थान पर बारकोड दिया जाएगा, जिससे इमिग्रेशन अधिकारी स्कैन कर के जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

2. कलर-कोडिंग सिस्टम: पासपोर्ट की पहचान को और आसान बनाने के लिए नया रंग कोड सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके तहत:

- सरकारी अधिकारियों को सफेद पासपोर्ट मिलेगा.

- राजनयिकों (डिप्लोमैट्स) को लाल पासपोर्ट मिलेगा.

- सामान्य नागरिकों को नीला पासपोर्ट मिलेगा.

3. माता-पिता के नाम का बदलाव: व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए अब पासपोर्ट पर माता-पिता के नाम नहीं छापे जाएंगे. इससे सिंगल पेरेंट्स और अलग हुए परिवारों के लिए पासपोर्ट आवेदन में सुविधा होगी.

4. पासपोर्ट सेवा केंद्रों का विस्तार: पासपोर्ट आवेदन और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अगले पांच सालों में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या 442 से बढ़ाकर 600 की जाएगी.

भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट के नियमों में किए गए बदलावों का उद्देश्य प्रक्रिया को सरल बनाना और नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को बढ़ावा देना है. 1 अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे लोगों के लिए वैकल्पिक दस्तावेज़ों के जरिए जन्म तिथि साबित की जा सकती है, जबकि 1 अक्टूबर 2023 या बाद में जन्मे व्यक्तियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. इसके अलावा, पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी, जिससे आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा.

Next Story