Begin typing your search above and press return to search.

NEET UG 2025 Result: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी, UP के 4 स्टूडेंट्स टॉप 100 में शामिल

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ले नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश के 4 छात्रों ने भी देश के 100 टॉपर्स में

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी, UP के 4 स्टूडेंट्स टॉप 100 में शामिल
X
By Chitrsen Sahu

NEET UG 2025 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ले नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश के 4 छात्रों ने भी देश के 100 टॉपर्स में अपनी जगह बनाई है। इसमें लखनऊ के मुक्तेश तन्मय ने 720 में से 661 नंबर के साथ ऑल इंडिया 36वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ ही अनंत चौरसिया को 44वीं रैंक, आयुष गौतम को 53वीं रैंक और तन्मय जग्गा को 74वीं रैंक मिली है।

2209318 उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) में 2209318 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1236531 उम्मीदवारों ने बाजी मारते हुए परीक्षा क्वालीफाई कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें कुल 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) की परीक्षा दी थी, जिनमें से 722462 लड़कियां क्वालीफाई हुई। वहीं 937411 लड़कों ने नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) की परीक्षा दी थी, जिनमें से 514063 क्वालीफाई हुए। इसके अलावा 11 थर्ड जेंडर म्मीदवारों में से 6 ने परीक्षा क्वालीफाई किया है।

ये रहे टॉपर्स

इसी के साथ ही नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) में राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल के साथ नीट यूजी में पहली रैंक हासिल की है और पूरे देश में टॉप किया है। मध्यप्रदेश के अत्कर्ष अवधिया ने 99.9999095 परसेंटाइल के साथ दूसरी रैंक हासिल की है। इसी तरह महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 परसेंटाइल के साथ तीसरी रैंक हासिल की है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएँ।

अब होमपेज खुलने पर “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।

फिर अपने एडमिट कार्ड नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें।

अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जायेगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

नीट यूजी रिजल्ट कैंडिडेट्स को उनके ईमेल आईडी पर भी भेजा गया है. सभी उम्मीदवारों को ईमेल पर स्कोरकार्ड चेक करने की सलाह दी गई है।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story