Begin typing your search above and press return to search.

NEET UG 2025: अब पेन-पेपर से होगी नीट यूजी परीक्षा, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस और बीएससी नर्सिंग के लिए भी दिलानी होगी नीट

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा अब पेन और पेपर मोड में एक ही दिन एक ही पाली में आयोजित किए जाएंगे। बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस, बीएसएमएस के अलावा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में संचालित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को नीट यूजी परीक्षा दिलानी होगी।

NEET UG 2025: अब पेन-पेपर से होगी नीट यूजी परीक्षा, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस और बीएससी नर्सिंग के लिए भी दिलानी होगी नीट
X
By NPG News

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत नीट यूजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में नहीं बल्कि ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में होगी। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा पद्धति के तहत बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम तथा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में संचालित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा दिलानी होगी। इसके प्राप्तांकों के आधार पर ही इन कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 का आयोजन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की ओर से नीट यूजी करेगा। यह परीक्षा एक ही दिन केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी में पिछले वर्ष हुए गड़बड़ियों के बाद एनटीए की ओर से बदलाव किए गए है। यह परीक्षा सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान मानक के रूप में कार्य करेगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के द्वारा नीट यूजी 2025 के पाठ्यक्रम में बदलाव किए गए है। अभ्यर्थी nta.ac.in और nmc.org पर जाकर नए पाठ्यक्रम का अवलोकन कर सकते है।

यह लिखा है एनटीए के नोटिफिकेशन में

"राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 की धारा 14 के अनुसार, सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए NEET (UG) को एक सामान्य और समान राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET (UG)) के रूप में आयोजित किया जाना है। इसी तरह, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग अधिनियम, 2020 की धारा 14 के अनुसार, प्रत्येक विषय यानी बीएएमएस में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान एनईईटी (यूजी) होगा। इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा प्रणाली के बीयूएमएस और बीएसएमएस पाठ्यक्रम राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होंगे।

एमएनएस (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) के इच्छुक उम्मीदवार बी.एससी. में प्रवेश चाहते हैं। वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे नर्सिंग पाठ्यक्रमों को NEET (UG) के लिए अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है। एनईईटी (यूजी) स्कोर का उपयोग चार वर्षीय बीएससी में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए किया जाएगा।"

Next Story