Begin typing your search above and press return to search.
NEET Exam 2025: NEET एग्जाम का न्यू पैटर्न: 200 की जगह अब 180 सवाल, समय भी कम, देखिये और क्या- क्या बदला
NEET Exam 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने NEET की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का फैसला किया है। एनटीए की तरफ से इस संबंध में आज ही दिशा- निर्देश जारी किया गया है।

NEET Exam 2025: रायपुर। मेडिकल प्रेवश परीक्षा नीट के पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है। परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी इस संबंध में आज ही सार्वजनिक सूचना जारी की है।
इसके अनुसार नीट प्रश्न पत्र पैटर्न और परीक्षा अवधि पूर्व-कोविड प्रारूप पर वापस आ जाएगी। जहां अब कोई सेक्शन B नहीं होगा। इसलिए, कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे (भौतिकी और रसायन विज्ञान में 45-45 प्रश्न और जीव विज्ञान में 90 प्रश्न) जिन्हें उम्मीदवारों द्वारा 180 मिनट में हल किया जाएगा, जिससे COVID के कारण शुरू किए गए किसी भी वैकल्पिक प्रश्न और अतिरिक्त समय को हटा दिया जाएगा। पहले 200 अंक की परीक्षा होती थी। इसी तरह परीक्षा के समय में भी 20 मिनट की कटौती कर दी गई।
Next Story