Teacher News: 500 शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त करने का आदेश, प्राइमरी टीचर की जाएगी नौकरी...
Teacher News: प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. विभिन्न जिलों में सेवारत 500 से अधिक शिक्षकों की नौकरी जाने वाली है.

Bihar Teacher Exam
Teacher News: मध्य प्रदेश में शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. विभिन्न जिलों में सेवारत 500 से अधिक शिक्षकों की नौकरी जाने वाली है. लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के 25 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को 500 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी किया है.
मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने 25 जिलों के डीईओ को आदेश जारी किया है. जिसमें प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया कि 10 अगस्त, 2023 के बाद B.ED डिग्री पर नियुक्ति पाने वाले प्राथमिक शिक्षकों को आयोग्य घोषित कर उनकी नियुक्ति निरस्त की जाए. लोक शिक्षण संचालनालय का कहना है कि मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए B.Ed की जगह D.Ed जरूरी है. मध्य प्रदेश में ऐसे 500 से अधिक शिक्षक हैं.
प्राथमिक शिक्षकों की जानकारी के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने दमोह, डिंडोरी, गुना, आगर मालवा,अशोकनगर, छतरपुर, कटनी, अलीराजपुर, खण्डवा, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, रायसेन, रतलाम, सागर, श्योपुर, शिवपुरी,उज्जैन और विदिशा के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है.