Begin typing your search above and press return to search.

MP Board Result 2025: बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी, 10वीं में प्रज्ञा और 12वीं में प्रियल ने मारी बाज़ी, जानिए कितने छात्र हुए पास

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज 6 मई 2025 को राज्य भर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे औपचारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं. इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने बाज़ी मारते हुए टॉप किया है, वहीं कक्षा 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने प्रथम स्थान हासिल किया है. नतीजों की घोषणा खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की.

MP Board Result 2025: बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी, 10वीं में प्रज्ञा और 12वीं में प्रियल ने मारी बाज़ी, जानिए कितने छात्र हुए पास
X
By Anjali Vaishnav

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज 6 मई 2025 को राज्य भर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे औपचारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं. इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने बाज़ी मारते हुए टॉप किया है, जिन्हें 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं कक्षा 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्हें कुल 500 में से 492 अंक प्राप्त हुए हैं. नतीजों की घोषणा खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है, जिससे यह और भी विशेष बन गया. आइये जानतें हैं(MP Board Result 2025 ) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट क्या रहा.

इस बार कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 76.42 फीसदी रहा है, जिसमे पिछले साल की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी हुयी है. वहीं कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत रहा है.

रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें

एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है. छात्र इन पोर्टल्स पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरकर अपने मार्क्स देख सकते हैं. साथ ही NDTV की एजुकेशन वेबसाइट ndtv.com/education/results पर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा दी गई है. इन वेबसाइट्स पर छात्रों को अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करना होता है, जिसके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाता है.

फरवरी-मार्च में हुईं थी परीक्षाएं

एमपीबीएसई ने इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 के बीच संपन्न हुई थीं. सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हुईं, जिनमें लाखों छात्रों ने भाग लिया.

पास होने के लिए जरूरी अंक

बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं. जो छात्र इस न्यूनतम सीमा को पार नहीं कर पाए हैं, उन्हें बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान करता है. यह उनके लिए एक और मौका होगा खुद को साबित करने का.

मार्कशीट और आगे की प्रक्रिया

रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद छात्र डिजिटल स्कोरकार्ड देख पाएंगे, जिसे अस्थायी रूप से मान्य माना जाएगा. छात्रों को अपनी मूल मार्कशीट कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से प्राप्त होगी. जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जल्दी ही लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.

टॉपर्स का उत्साह और प्रेरणा

कक्षा 10वीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं की टॉपर प्रियल द्विवेदी अब राज्यभर में प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं. प्रज्ञा ने अपने 500 में से पूरे 500 अंक लाकर राज्य के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वहीं प्रियल ने 492 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता.

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

रिजल्ट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि असफल होने वाले छात्रों को हताश नहीं होना चाहिए, क्योंकि जीवन में हर असफलता एक नई शुरुआत का संकेत होती है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने करियर के अगले चरण की योजना बनाएं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें.

छात्रों और अभिभावकों की प्रतिक्रियाएं

रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों और उनके अभिभावकों में उत्साह की लहर दौड़ गई. कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की, तो कुछ ने भावुक होकर शिक्षकों और परिवार के प्रति आभार जताया. वहीं कुछ छात्र जो अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, वे अब कंपार्टमेंट परीक्षा या रीचेकिंग के जरिए अपनी स्थिति सुधारने की तैयारी में लग गए हैं.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story