Begin typing your search above and press return to search.

Maroon Color Passport: मरून पासपोर्ट से मिलती हैं ये वीआईपी सुविधाएं, जानिए कौन है एलिजिबल

Maroon Color Passport: मरून पासपोर्ट कई प्रकार के अधिकार और सुविधाएं प्रदान करता है, मरून पासपोर्ट उन सरकारी अधिकारियों को दिया जाता है, जो विदेशों में भारत सरकार के काम के लिए अपॉइंट किये जाते हैं. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी प्रमुख होते हैं. इस पासपोर्ट पर "Diplomatic Passport" (राजनयिक पासपोर्ट) कहा जाता है.

मरून पासपोर्ट से मिलती हैं ये वीआईपी सुविधाएं, जानिए कौन है एलिजिबल
X
By Anjali Vaishnav

Maroon Color Passport: किसी भी विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट जरुरी होता है. आमतौर पर आं नागरिकों को नील पासपोर्ट जारी किए जातें हैं. आमतौर पर हम सभी ने नीला पासपोर्ट देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सफेद या मरून पासपोर्ट के बारे में सुना है? ये रंग खास लोगों के लिए होते हैं, जो उनके काम के हिसाब से उन्हें अलग-अलग जारी किए जाते हैं.

नीला पासपोर्ट आम नागरिकों के लिए है, सफेद पासपोर्ट सरकारी अधिकारियों के लिए है, और मरून पासपोर्ट डिप्लोमैट्स और उच्च अधिकारियों के लिए होता है.

मरून पासपोर्ट कई प्रकार के अधिकार और सुविधाएं प्रदान करता है, मरून पासपोर्ट उन सरकारी अधिकारियों को दिया जाता है, जो विदेशों में भारत सरकार के काम के लिए अपॉइंट किये जाते हैं. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी प्रमुख होते हैं. इस पासपोर्ट पर "Diplomatic Passport" (राजनयिक पासपोर्ट) कहा जाता है.

मरून पासपोर्ट कौन बनवा सकते हैं ?

मरून पासपोर्ट सिर्फ उन अधिकारियों को दिया जाता है जो भारत सरकार के काम के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं. यह पासपोर्ट सामान्य नागरिकों को नहीं दिया जाता है.

• भारतीय विदेश सेवा (IFS) और विदेश मंत्रालय के अधिकारी, जो विदेशों में सरकारी कार्य से भेजे गए हैं.

• डिप्लोमेटिक स्टेटस वाले लोग, जैसे भारतीय दूतावास और हाई कमीशन के कर्मचारी

• उच्च अधिकारी जो विदेश में आधिकारिक कर्तव्यों के लिए चुने गए हैं, जैसे प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित अधिकारी.

• इन अधिकारियों के परिवार के सदस्य, जैसे उनके पति/पत्नी

मरून पासपोर्ट के फायदे क्या हैं?

मरून पासपोर्ट के कई लाभ होते हैं, जिसके पास मरून पासपोर्ट होता है उसे विदेश यात्रा के दौरान खास दर्जा दिया जाता है. मरून पासपोर्ट ऐसी सुविधाएं और देता है, जो सामान्य नागरिकों को नहीं मिलती.

• जल्दी होगा इमिग्रेशन का प्रोसेस: जिसके पास मरून पासपोर्ट होता है उसे एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रोसेस से गुजरने के दौरान विशेष सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें अलग से एयरपोर्ट चैनल का उपयोग करना पड़ता है, जिससे उनका समय बचता है.

• कर मुक्त यात्रा: जिसके पास मरून पासपोर्ट होता है उसे यात्रा के दौरान विदेशों में टैक्स फ्री ट्रैवल का लाभ मिलता है.

• डिप्लोमेटिक स्टेटस: यह पासपोर्ट जिस भी किसी के पास होता है उन्हें विदेश में एक उच्च दर्जा और सम्मान प्राप्त होता है, और उन्हें विदेशों में विशेष सुरक्षा और सुविधाएं मिलती हैं.

भारत में मरून पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

मरून पासपोर्ट के लिए आवेदन करना आसान नहीं होता, मरून पासपोर्ट उच्च सरकारी अधिकारियों को ही दिया जाता है. अगर आप इस पासपोर्ट के लिए एलिजिबल हैं, तो आपको एक विशेष आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

1. सबसे पहले, https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं.

2. अपनी लॉगिन आईडी से वेबसाइट पर लॉगिन करें.

3. "राजनयिक पासपोर्ट के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करें.

4. आवेदन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.

5. सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को कांसुलर, पासपोर्ट और वीज़ा (CPV) विभाग में जमा करें.

मरून पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

मरून पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज़ सही तरीके से प्रस्तुत करना जरूरी है.

• पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी.

• फॉरवर्डिंग ऑफिसर से रिक्वेस्ट लेटर, जिसमें यह लिखा हो कि आप किस उद्देश्य से पासपोर्ट का आवेदन कर रहे हैं.

• प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) या राजनीतिक मंजूरी प्रमाण पत्र

• प्रधान कार्यालय से प्रमाण पत्र, जो आपके कार्य और स्थिति को प्रमाणित करता है.

• सहीं तरीके से भरा हुआ प्रिंटेड एप्लीकेशन.

• एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट्स,जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और फोटो पहचान पत्र.

मरून पासपोर्ट का कार्यभार खत्म होने के बाद क्या होता है?

डिप्लोमेटिक पासपोर्ट एक उच्च पदस्थ अधिकारी को जारी किया जाता है, जो किसी खास कार्य के लिए विदेश में अपॉइंट होते हैं. जब इस अधिकारी का काम खत्म हो जाता है तो पासपोर्ट संबंधित एजेंसी को वापस करना होता है.

कौन-कौन से कलर के होते हैं पासपोर्ट

आम नागरिकों के लिए होता है नीला पासपोर्ट

भारत में ज्यादातर नागरिकों को नीले रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है. यह पासपोर्ट उन लोगों के लिए है, जो निजी कारणों से विदेश यात्रा करते हैं.

सरकारी अधिकारियों के लिए होता है सफेद पासपोर्ट

सफेद रंग का पासपोर्ट खासतौर पर सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है, जिनकी विदेश यात्रा सरकारी कामकाज के लिए होती है. इसे "ऑफिशियल पासपोर्ट" भी कहा जाता है. जब किसी सरकारी अधिकारी को विदेश यात्रा करनी होती है, तो उन्हें यह पासपोर्ट दिया जाता है.

डिप्लोमैट्स और वीआईपी के लिए होता है मरून पासपोर्ट

अब आते हैं सबसे खास पासपोर्ट जो मरून कलर का होता है. मरून पासपोर्ट विशेष रूप से डिप्लोमैट्स और उच्च सरकारी अधिकारियों को दिया जाता है.

हाल ही में ऐसी खबर सामने आ रही है कि शाहरुख खान के पास भी मरून पासपोर्ट है, हालाँकि NPG न्यूज़ इस बात की पुष्टि नहीं करता.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story