Begin typing your search above and press return to search.

LLB और BA LLB में क्या है अंतर, आपके लिए दोनों में से कौन सा कोर्स रहेगा बेस्ट ?

आज हम आपको बताएंगे कि LLB और BA LLB में क्या अंतर है और इन दोनों में से कौन सा कोर्स करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

LLB और BA LLB में क्या है अंतर, आपके लिए दोनों में से कौन सा कोर्स रहेगा बेस्ट ?
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी न्यूज। 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप लॉ में अपना करियर बना सकते हैं। इस ओर युवाओं का रुझान काफी बढ़ा है। जैसे-जैसे लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं, वैसे-वैसे कानूनी पेशे की महत्ता भी बढ़ गई है। आजकल कंपनी लॉ, कॉर्पोरेट लॉ की भी काफी डिमांड बढ़ी है। लॉ ग्रेजुएट्स के लिए ऑप्शन्स और ज्यादा बढ़ गए हैं।

बैंक से लेकर मीडिया फर्मों और उद्योगों तक में अच्छे लॉयर्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। प्राइवेट फर्म में टैक्सेशन, सेल टैक्स जैसे मामलों को देखने के लिए भी लॉ ग्रेजुएट्स को रखा जाता है। आजकल लीगल राइटिंग के काम की भी काफी मांग है।

वकालत की फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए एलएलबी और बीए एलएलबी दोनों ही अहम कोर्स हैं। एलएलबी जहां 3 साल का कोर्स होता है, वहीं बीए एलएलबी का कोर्स 5 साल का है।

एलएलबी के बारे में जानें

एलएलबी यानि बैचलर ऑफ लॉ में पूरी तरह से सिर्फ वकालत की पढ़ाई होती है। इस कोर्स का चुनाव किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के बाद आप कर सकते हैं। इस कोर्स को 3 साल में पूरा किया जा सकता है। टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानि क्लैट पास करना होगा। इसे पास करने के बाद आपको किसी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है।

एलएलबी कोर्स करने के बाद ऑल इंडिया बार एग्जाम परीक्षा पास कर आप वकालत कर सकते हैं। परीक्षा पास करने वालों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा यह अधिकार मिलता है कि वकील देश के किसी भी न्यायालय में जाकर वकालत की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

टॉप इंडियन यूनिवर्सिटी जहां से आप ले सकते हैं कानून की डिग्री

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • कलिंगा यूनिवर्सिटी
  • नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ

LLB कोर्स करने के बाद आप इन फील्ड्स में करियर बना सकते हैं-

  • LLB कोर्स करने बाद आप वकील बनने के अलावा शिक्षा, वाणिज्य और उद्योग, राजनीति की फील्ड में भी करियर बना सकते हैं।
  • सरकारी विभागों में लीगल एडवाइजर भी बन सकते हैं।
  • बड़ी-बड़ी कंपनियों और संस्थानों में भी लीगल एडवाइजर बन सकते हैं।
  • एलएलबी की पढ़ाई के बाद आप पीसीएस का एग्जाम देकर कोर्ट में जज भी बन सकते हैं।
  • राजीनीति या राजनीतिक पार्टियों के लिए आप कानूनी सलाहकार के तौर पर भी जुड़ सकते हैं।

बीए एलएलबी कोर्स के बारे में जानें

12वीं क्लास पास होने के बाद आप बीए एलएलबी कोर्स कर सकते हैं। ये एक ग्रेजुएशन कोर्स है। इसमें 5 साल का इंटीग्रेटेड एग्जाम होता है। इसमें वकालत के साथ-साथ इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, हिंदी और इंग्लिश जैसे विषयों की पढ़ाई होती है। एलएलबी की तुलना में बीए एलएलबी कोर्स इन दिनों ज्यादा डिमांड में है। बीए एलएलबी कोर्स करने के बाद नौकरी जल्दी लगने की संभावनाएं होती हैं। बीए एलएलबी कोर्स करने पर आपको एक साल ज्यादा मिलता है। इस दौरान आप एआईबीई परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं या परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्राइवेट फर्म भी लीगल कंसल्टेंट के पोस्ट पर बीए एलएलबी वालों को प्राथमिकता देते हैं।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story