Korba Teacher News: शिक्षक सस्पेंड: पीटी के दौरान छात्राओं को गंदी नजरों से देखते हैं शिक्षक, छात्राओं और महिला शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षक को किया निलंबित
Korba Teacher News:–शिक्षक के खिलाफ पीटी के दौरान गंदी नजरों से देखने और घूरने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा शिक्षक पुलिस का नाम लेकर छात्राओं को डराते थे। मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम पर भी दबाव बना उनके कार्य में बाधा उत्पन्न शिक्षक ने की और जांच में सहयोग नहीं किया। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Korba कोरबा। छात्राओं को पीटी के दौरान गंदी नजर से घूरने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक के खिलाफ स्कूल की छात्राओं और शिक्षिका ने कलेक्टर अजीत बसंत से शिकायत की थी। शिकायत पर जांच टीम गठित कर जांच करवाई गईं। शिक्षक ने जांच टीम का भी सहयोग नहीं किया। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम में स्थित शासकीय कन्या आश्रम माध्यमिक शाला श्यांग विकासखंड कोरबा शिक्षक एलबी के पद पर आनंद राम सोनवानी पदस्थ है। उनके खिलाफ स्कूल की छात्राओं ने शिकायत की है कि पीटी के दौरान शिक्षक आनंद राम सोनवानी उन्हें गंदी नजरों से देखते हैं और घूरते रहते हैं। सोनवानी सर का अध्यापन विषय सामाजिक विज्ञान है। इसके बावजूद वह अन्य विषयों के बारे में पूछते हैं तथा छात्राओं को पुलिस का नाम लेकर डराते है।
छात्राओं ने इसकी जानकारी स्कूल की शिक्षिका को दी। फिर शिक्षिका और छात्राओं ने कलेक्टर अजीत बसंत को इसकी लिखित शिकायत की। शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल जांच करवा रिपोर्ट देने की निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
आदेश मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच दल गठित करवा जांच की। पर जांच टीम का सहयोग शिक्षक आनंद राम सोनवानी ने नहीं किया तथा कार्यवाही के दौरान अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए जांच में व्यवधान उत्पन्न किया।
शिक्षक एलबी आनंद राम सोनवानी का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कंडिका तीन के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत आनंद राम सोनवानी शिक्षक एलबी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा नियत किया गया है।
