Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: छत्तीसगढ़ में टेंडर की आड़ में गड़बड़ी की कोशिश! अंग्रेजी स्कूल भवन का काम दे दिया आदिवासी विभाग को...

Korba News: छत्तीसगढ़ में टेंडर की आड़ में गड़बड़ी की कोशिश! अंग्रेजी स्कूल भवन का काम दे दिया आदिवासी विभाग को...
X
By NPG News

Korba News: कोरबा। कोरबा जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का निर्माण और मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी या आरईएस को छोड़ आदिवासी विभाग को सौंप दिया गया, जिसके पास खुद के काम के लिए सेटअप नहीं है। सूत्र बताते है कि निर्माण एजेंसी को काम न देकर ट्रायबल को बड़े निर्माण कार्यो को सौपना अपने आप में संदेहास्पद है। क्योकि, पहले भी निर्माण कार्य के नाम पर ट्राइबल में करोडो की बंदरबांट हो चुकी है और ऐसे में उन्हें फिर से 44 करोड़ का काम देने का मतलब समझा जा सकता है।जिले के अन्य निर्माण एजेंसियों पर गौर किया जाये तो आरईएस और पीडब्लूडी के पास गिनती के काम है और उनका टेक्निकल टीम बिना काम के सैलरी उठा रहे है उन्हें काम सौपने के बजाये ट्रायबल डिपार्टमेंट को एजेंसी बनना सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को उलझना जैसा ही माना जा रहा है। क्योंकि, दो महीने के बाद स्कूलों का नया सत्र शुरू हो जाएगा और आत्मानन्द स्कूल का निर्माण कागजो में उलझकर रह जायेगा।

Next Story