Begin typing your search above and press return to search.

Kanker Teacher News: शिक्षक निलंबित: शराब पीकर स्कूल आने और नशे में क्लास में सोने वाले शिक्षक को किया निलंबित

Kanker Teacher News: शराब पीकर स्कूल आने वाले और पढ़ाना छोड़ नशे की हालत में क्लास में सोने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है। शराबी शिक्षक को कई बार समझाइश दी गई,पर समझाइश को दरकिनार कर उनकी शराबखोरी जारी रही। जिसके चलते निलंबन आदेश डीईओ ने जारी किया है। निलंबन के अलावा विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए है।

Kanker Teacher News: शिक्षक निलंबित: शराब पीकर स्कूल आने और नशे में क्लास में सोने वाले शिक्षक को किया निलंबित
X
By Radhakishan Sharma

Kanker Teacher News: कांकेर। कांकेर जिले के भानु प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला बोटेचांग में पदस्थ सहायक शिक्षक को नशाखोरी के चलते निलंबित किया गया है। सहायक शिक्षक खेमन लाल बर्मन लगातार शराब के नशे में स्कूल आ रहे थे और क्लास में नशे की हालत में सोते रहते थे। लगातार कई ऐसी घटनाएं सामने आने और शिकायत के मिलने के बाद सहायक शिक्षक खेमनलाल बर्मन को जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद ने निलंबित कर दिया है।

भानुप्रतापपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बोटेचांग में सहायक शिक्षक खेमन लाल बर्मन पदस्थ है। स्कूल के समय में भी वह नशे की हालत में स्कूल आते थे। यहां अध्यापन कार्य छोड़ नशे की हालत में क्लास रूम में सोए रहते थे। जिससे अध्यापन कार्य तो प्रभावित होता ही था साथ ही बच्चे भी दहशत में रहते थे। शिकायतें मिलने पर विद्यालय प्रबंधन, संकुल समन्वयकों तथा शाला प्रबंधन समिति द्वारा कई बार समझाइश और चेतावनी दी गई, किंतु उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। पूर्व में कार्यालयीन स्तर पर की गई कार्रवाई के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जिसके चलते उनका निलंबन आदेश जारी किया है। आदेशानुसार निलंबन अवधि में शिक्षक बर्मन की सेवाएँ खंड शिक्षा कार्यालय, कोयलीबेडा के अधीन रहेंगी तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच आगे बढ़ाई जाएगी। शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षक की लापरवाही से विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शैक्षिक अनुशासन से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

वही शराबी शिक्षक के निलंबन से गाँव के अभिभावकों और ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर होने की उमीद है और विद्यार्थी अब निर्बाध रूप से पढ़ाई कर सकेंगे।

Next Story