Begin typing your search above and press return to search.

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, एक क्लिक में देखें अपना स्कोर और कट-ऑफ लिस्ट!

JEE Advanced Result 2025: JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस साल इस परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर ने किया था और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, एक क्लिक में देखें अपना स्कोर और कट-ऑफ लिस्ट!
X
By Chitrsen Sahu


JEE Advanced Result 2025: JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस साल इस परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर ने किया था और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

रजित गुप्ता ने मारी बाजी

कोटा के छात्र रजित गुप्ता ने इस बार ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। उनके साथ कोटा के चार और छात्रों ने टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जिससे कोटा में जश्न का माहौल है।

कटऑफ में 30% की गिरावट

बता दें कि इस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को देशभर के 224 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी। परीक्षा कुल 360 अंकों की थी, जिसमें दो पेपर शामिल थे, पेपर-1 और पेपर-2, दोनों 180-180 अंकों के थे। इस बार कुल 1.87 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस बार की कटऑफ में करीब 30% की गिरावट देखने को मिली है, जहां पिछले साल की कटऑफ 109 थी, वहीं इस बार यह घटकर सिर्फ 76 रह गई है।

JEE एडवांस के Top 10 टॉपर्स की लिस्ट

1- रजित गुप्ता

2- सक्षम जिंदल

3- माजिद मुजाहिद हुसैन

4- पार्थ मंदार वर्तक

5- उज्जवल केसरी

6- अक्षत कुमार चौरसिया

7- साहिल मुकेश देव

8- देवेश पंकज भैया

9- अर्णव सिंह

10- वडलामुडी लोकेश

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story