JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, एक क्लिक में देखें अपना स्कोर और कट-ऑफ लिस्ट!
JEE Advanced Result 2025: JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस साल इस परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर ने किया था और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2025: JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस साल इस परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर ने किया था और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
रजित गुप्ता ने मारी बाजी
कोटा के छात्र रजित गुप्ता ने इस बार ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। उनके साथ कोटा के चार और छात्रों ने टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जिससे कोटा में जश्न का माहौल है।
कटऑफ में 30% की गिरावट
बता दें कि इस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को देशभर के 224 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी। परीक्षा कुल 360 अंकों की थी, जिसमें दो पेपर शामिल थे, पेपर-1 और पेपर-2, दोनों 180-180 अंकों के थे। इस बार कुल 1.87 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस बार की कटऑफ में करीब 30% की गिरावट देखने को मिली है, जहां पिछले साल की कटऑफ 109 थी, वहीं इस बार यह घटकर सिर्फ 76 रह गई है।
JEE एडवांस के Top 10 टॉपर्स की लिस्ट
1- रजित गुप्ता
2- सक्षम जिंदल
3- माजिद मुजाहिद हुसैन
4- पार्थ मंदार वर्तक
5- उज्जवल केसरी
6- अक्षत कुमार चौरसिया
7- साहिल मुकेश देव
8- देवेश पंकज भैया
9- अर्णव सिंह
10- वडलामुडी लोकेश