Begin typing your search above and press return to search.

JD News: रीलबाज जेडीः जींस पहने शिक्षक से दुर्व्यव्यवहार पर भड़के शिक्षक नेता, बोले...रीलबाज जेडी खुद जींस पहनते हैं और रील के लिए इस तरह की हरकत कर रहे

JD News: स्कूल शिक्षा विभाग के जेडी बस्तर राकेश पाण्डेय को लेकर शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि शिक्षकीय गरिमा को तार-तार करने वाले उनके द्वारा लगातार बनाए जा रहे रील्स और अनुशासन बनाने के नाम पर तानाशाही कर रहे हैं। जेडी की जो फोटो सामने आई हैं, उसमे वो खुद जींस टी-शर्ट में दिख रहे हैं, इतना ही नहीं उनके कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारी भी जींस में दिखाई दे रहे हैं...

JD News: रीलबाज जेडीः जींस पहने शिक्षक से दुर्व्यव्यवहार पर भड़के शिक्षक नेता, बोले...रीलबाज जेडी खुद जींस पहनते हैं और रील के लिए इस तरह की हरकत कर रहे
X
By Sandeep Kumar



JD News: रायपुर। 10 अक्टूबर को शिक्षक प्रकाश कुमार नेताम जेडी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उनके काले जींस को देखकर जेडी राकेश पांडे भड़क उठे और बोले कि जींस पहनने वालों से मैं बात नहीं करता कहकर शिक्षक को ऑफिस से भगा दिया गया। एसोसिएशन ने बताया कि 7 अक्टूबर को बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक जगदलपुर के द्वारा आकास्मिक निरीक्षण मा. शाला मछली विकासखंड-बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव का किया गया था। इस दौरान प्रभारी प्रधान अध्यापक व पदस्थ सभी शिक्षकों को लापरवाही बरतने पर नोटिस देकर तीन दिनों के अंदर संयुक्त संचालक कार्यालय में बुलाया गया था। 10 अक्टूबर को स्कूल के शिक्षक प्रकाश कुमार नेताम जेडी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उनके काले जींस को देखकर जेडी राकेश पांडे भड़क उठे और बोले कि जींस पहनने वालों से मैं बात नहीं करता कहकर शिक्षक को ऑफिस से भगा दिया गया।

सर्वशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि जेडी बस्तर राकेश पाण्डेय शिक्षकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए यह भूल जा रहे हैं कि वह स्वयं अनुशासनहीनता कर रहे हैं। विभाग ने उनकी नियुक्ति शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए की है लेकिन प्रतिदिन ऑडियो और वीडियो के माध्यम से वह शिक्षकों को बेइज्जत करने और खुद को चर्चित करने के प्रयास में लगे हुए हैं वास्तव में यह समझ से परे है की क्या प्रदेश में एकमात्र अधिकारी वही है जो फील्ड पर काम कर रहे हैं और अन्य अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं , खास तौर पर उनके वीडियो और वायरल हो रहे ऑडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है।

प्रदीप पाण्डेय का कहन है, आज जेडी बस्तर ने अपने दफ्तर में पहुंचे एक शिक्षक को सिर्फ काले रंग के जींस में देखकर यह कहकर भगा दिया कि मेरे कार्यालय में जींस पैंट नहीं चलता है जबकि शिक्षक ने मर्यादित ढंग से सफेद शर्ट और काले रंग का जींस पेंट पहना हुआ था जिसे किसी भी प्रकार से अमर्यादित नहीं कहा जा सकता।

रील्स बनवा जेडी खुद की ब्रांडिंग कर रहे

प्रदीप पाण्डेय का कहना है, जेडी राकेश पाण्डेय प्रतिदिन रील के माध्यम से खुद को चर्चित करने और शिक्षकों का उपहास उड़ाने का कृत्य कर रहे हैं जो कहीं से भी शिक्षकीय गरिमा के अनुरूप नहीं है। दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ऐसे अधिकारियों को स्वयं भी सिविल सेवा आचरण अधिनियम का अवलोकन करना चाहिए । एक अधिकारी का प्रतिदिन इस प्रकार का रील बनाना और वायरल करवाना और सोशल मीडिया में चलवाना क्या इस बात का घोतक नहीं है कि वह स्वयं को महिमामंडित करने के अलावा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। यह ऐसे अधिकारी है जो अपने साथ वीडियो बनाने वाले पत्रकार लेकर चलते हैं इसी से समझा जा सकता है कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के नाम पर उनकी मंशा क्या है। हम मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अपील करते हैं कि ऐसे अधिकारी के कृत्यों का अवलोकन अवश्य करें कि क्या ऐसे अधिकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला सकते हैं या फिर केवल रीलबाजी के जरिए खुद को चर्चित करने का खेल खेल रहे है

टीचर्स एसोसिएशन ने की विधायक से शिकायत

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि जेडी के दुर्व्यव्यवहार से आहत शिक्षक प्रकाश कुमार नेताम ने इसकी शिकायत साझा मंच व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से की। शिक्षक संघ ने अब इसकी शिकायत केसकाल विधायक नीलकंठ टेकाम से भी की है। साथ ही मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

संजय शर्मा ने कहा... छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि जेडी जब कबीरधाम, जांजगीर, कांकेर, महासमुंद और अन्य जिले में जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य पदों में रहे तो उस दौरान जींस पेंट भी पहनते थे और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय में भी बैठते थे। शाला निरीक्षण व विजिट में भी जाते थे। जब वह कपड़ा शालीन माना जा सकता है तो एक प्रशिक्षित शिक्षक के लिए काला पेंट और सफेद शर्ट जो देखने में भी शालीन लग रहा है, वो कैसे आपत्तिजनक हो सकता है? जेडी पांडेय जी की यह धौंस व अहंकार की कार्य प्रणाली आपत्तिजनक है, जिसकी हम निंदा करते है। अपने लिए अलग सोच व शिक्षकों के लिए अलग। यह शिक्षकों के खिलाफ सोचने वाले अधिकारी हैं। इसलिए इन पर विभाग लगाम लगाए अन्यथा जेडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story