Begin typing your search above and press return to search.

Jaipur Student Suicide Video: मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा कूदी, हुई मौत, सामने आया घटना का CCTV फुटेज...

Jaipur Student Suicide Video: मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा कूदी, हुई मौत, सामने आया घटना का CCTV फुटेज...

Jaipur Student Suicide Video: मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा कूदी, हुई मौत, सामने आया घटना का CCTV फुटेज...
X
By Gopal Rao

Jaipur Student Suicide Video: जयपुर। एक नमी स्कूल से दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है. बीते शनिवार को 4वीं कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा की स्कूल की बिल्डिंग के चौथे मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. वही हादसा होने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से सबूत मिटाने के प्रयास किए गए, ऐसे में यह मामला और भी गंभीर हो गया.

जानकारी के अनुसार, यहां घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में बीते शनिवार दोपहर डेढ बजे की बताई जा रही है, 4वीं कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय मृतक छात्रा का नाम अमायरा है. जब बालिका ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई तो वह दीवार से टकराते हुए नीचे झाड़ियों में आकर गिरी. बालिका की चीख सुनकर स्कूल के स्टाफ और छात्र छात्राएं दौड़कर मौके पर पहुंचे. लहुलुहान बालिका को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. बाद में स्कूल प्रशासन द्वारा बालिका के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.जिस जगह पर हादसा हुआ. उस स्थान को स्कूल प्रशासन ने साफ करवा दिया. यानी जहां खून बिखरा हुआ था, उस स्थान को धुलवा दिया गया. इस तरह की हरकत करना कानूनन गलत है. स्कूल प्रशासन की ओर से सबूत मिटाए जाने से यह मामला और भी गंभीर हो गया. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल प्रशासन ने हादसे के बाद सबूत मिटाने के प्रयास क्यों किए. हादसे के बाद मानसरोवर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. नीचे देखिए CCTV फुटेज...

बता दें कि, मृतक बालिका अमायरा अपने माता पिता की इकलौती बच्ची है. हादसे के बाद मां शिबानी देव और पिता विजय देव का रो रोकर बुरा हाल हो गया. अस्पताल में मां लगातार होते हुए अपनी बच्ची को गोद में देने की गुहार लगाती रही. अमायरा का परिवार मूल रूप से सीकर जिले के गोहाना के रहने वाले हैं. पिता विजय सिंह एलआईसी में अधिकारी हैं जबकि मां शिबानी बैंक ऑफ बड़ौदा की मालवीय नगर ब्रांच मं चीफ मैनेजर हैं. पहले पूरा परिवार मुरलीपुरा स्कीम में रहता था और कुछ समय पहले मानसरोवर स्थित द्वारका अपार्टमेंट में एक किराए के फ्लैट में रहने लगे.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story