Begin typing your search above and press return to search.

Indira Gandhi PG Scholarship for Single Girl Child: इकलौती बेटी को मिलेगी 36 हजार 200 रुपए की स्कॉलरशिप, जानें क्या है प्रोसेस

देश में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में इकलौती संतान बेटी के होने की स्थिति में केंद्र सरकार इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना चला रही है। आइए जानते हैं कि इस योजना का मकसद क्या है, किन लोगों को इसका फायदा मिलेगा और आवेदन का तरीका क्या है?

Indira Gandhi PG Scholarship for Single Girl Child: इकलौती बेटी को मिलेगी 36 हजार 200 रुपए की स्कॉलरशिप, जानें क्या है प्रोसेस
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी न्यूज। देश में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में इकलौती संतान बेटी के होने की स्थिति में केंद्र सरकार इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना चला रही है।

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप

इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना के तहत परिवार की इकलौती संतान लड़की को सरकार पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप देती है। ताकि लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल सके। योजना में हर साल स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए 36 हजार 200 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस योजना का संचालन यूजीसी करता है।

योजना शुरू करने का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य परिवार को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे कि वह लड़की को भी हायर एजुकेशन के लिए यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए भेज सकें। दरअसल आज भी लड़कियों को कमतर मानते हुए उनकी शिक्षा को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। उनके लिए शादी को सबकुछ समझ लिया जाता है, ऐसे में प्रतिभाशाली लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।

समाज और परिवार में लड़कियों की जगह मजबूत करने के लिए योजना

इसके अलावा इस योजना के लाभ से विश्वविद्यालय भी लड़कियों को प्रोत्साहित करते हैं, ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ियां लड़कियों के बारे में गलत धारणा नहीं बनाए। समाज और परिवार में लड़कियों का मजबूत स्थान रहे।

इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना के लाभ

  • एकल संतान परिवार की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना।
  • लड़कियों के प्रति सामाजिक धारणाओं को तोड़ना।
  • एकल संतान परिवार को आर्थिक सहायता।
  • एकल संतान लड़की को हर साल स्नाकोत्तर शिक्षा के लिए 36,200 रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है।
  • इस योजना में केवल शिक्षा के लिए ही धनराशि का भुगतान होता है।
  • इस योजना लाभ स्नाकोत्तर में दाखिला लेने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाता है।
  • इस योजना से स्नाकोत्तर के दोनों वर्षों में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

इंदिरा गांधी सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कॉलरशिप योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी।
  • लड़की की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ ऐसे परिवार की लड़की को दिया जाएगा, जिनकी संतान के रूप में एक ही लड़की है।
  • ऐसे परिवार भी जिनकी जुड़वां लड़कियां हैं, उन्हें भी इस योजना में शामिल किया गया है।
  • इस योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब लड़की पोस्ट ग्रेजुएशन में गैर व्यावसायिक कोर्स में एडमिशन लेगी।

इंदिरा गांधी सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • स्नातकोत्तर दाखिला रसीद
  • स्टांप पेपर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना का फायदा लेने के लिए इस तरह से करें आवेदन

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • तब इसका होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर योजना के रजिस्ट्रेशन विकल्प को सर्च करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान Fresh Registration के बटन पर क्लिक करें।
  • इससे नया स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदनकर्ता को मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • अगर सत्यापन के दौरान सभी जानकारी सही पाई जाती है, तो आवेदनकर्ता युवती को स्कॉलरशिप मिलनी शुरू हो जाएगी।

यह स्कॉलरशिप सिंगल गर्ल चाइल्ड को नॉन प्रोफेशनली पीजी कोर्स करने के लिए दी जाती है। यह स्कॉलरशिप पाने के लिए फुल टाइम पीजी में एडमिशन लिया होना चाहिए। इसके लिए पीजी फर्स्ट ईयर में आवेदन किया जाता है।

इसके अलावा बेटियों के लिए ये स्कॉलरशिप भी हैं काम की

AICTE प्रगति स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स के बारे में जानें

AICTE प्रगति स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स का मकसद टेक्निकल एजुकेशन जैसे कि बीई/बीटेक कर रही बेटियों को फाइनेंशियली सपोर्ट करना है। किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में डिग्री या डिप्लोमा फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। साथ ही परिवार में दो से ज्यादा बेटियां नहीं होनी चाहिए। परिवार की आय भी आठ लाख से कम होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप के तहत 30 हजार रुपये की ट्यूशन फीस मिलती है, साथ में 2 हजार का एक्सीडेंटल अमाउंट भी हर 10 महीने पर मिलता है।

सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड

इस स्कॉलरशिप के लिए सीबीएसई 10वीं में 60 फीसदी से अधिक मार्क्स होने चाहिए। साथ ही छात्रा ने सीबीएसई इंटरमीडिएट में एडमिशन लिया हो। स्कूल की फीस अधिकतम 1500 रुपये महीने होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप के तहत हर महीने दो साल तक 500 रुपये मिलते हैं।

वुमन साइंटिस्ट स्कीम-बी

यह एक रिसर्च ग्रांट है, जिसे महिला रिसर्च स्कॉलर्स को दिया जाता है। इसके तहत 3 साल तक ग्रांट मिलती है। पीएचडी के लिए 55 हजार रुपये महीने, एमफिल के लिए 40 हजार और एमएससी के लिए 31000 रुपये महीने मिलते हैं। साथ में एचआरए अलग से मिलता है। इसके लिए उम्र 27 से 57 साल होनी चाहिए, साथ ही कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है।

बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप

बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप का नाम पहले मौलान आजाद नेशनल स्कॉलरशिप था। यह अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के लिए है। यह स्कॉलरशिप स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलती है। इसके लिए पिछली परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। साथ ही परिवार की अधिकतम आय दो लाख होनी चाहिए। बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप के तहत नौवीं और 10वीं कक्षा में हर महीने 5000 रुपये और 11वीं और 12वीं कक्षा में 6 हजार रुपये मिलते हैं।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story