Begin typing your search above and press return to search.

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रथम त्यौहार हरेली को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रथम त्यौहार हरेली को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
X
By NPG News

भिलाई। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा हरेली त्यौहार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ दीप्ति बघेल द्वारा किया गया। जिसके पश्चात कार्यक्रम का उद्देश्य एवं रूपरेखा के बारे में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अल्पना दुबे ने बताया कि हरेली मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ को बेहतर करने तथा बारिश में होने वाली बीमारियों से रक्षा हेतु इस दिन आटे की गोलियों को खम्हार पान में बाँधकर जानवरों को खिलाया जाता है। साथ ही गाँव के चरवाहे हरेली कि दिन जंगल से जड़ी बूटी लेकर आते हैं जिसे रात भर पानी में उबालकर काढ़ा बनाया जाता है और उसे गाँव के हर व्यक्ति को गाँव के बैगा द्वारा पिलाया जाता है, ताकि सभी साल भर स्वस्थ रहें अवम इस दिन नीम की डालें भी घर घर में लगायी जाती हैं। उन्होंने महाविद्यालय परिवार को इस महत्वपूर्ण त्योहार की बहुत बहुत बधाई दी।

इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार ने बताया कि यह हमारे पूर्वजों के द्वारा शुरू किया गया सर्वप्रथम स्वास्थ्य कार्यक्रम है जिसे हम हरेली के नाम से जानते हैं।

इसी के साथ विभिन्न रोचक कार्यक्रम जैसे- गेड़ी, भौंरा, रस्सा खींच, नारियल फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से एवं उत्साह के साथ फुगड़ी की रंगारंग प्रस्तुति भी दी गयी। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ श्रीकांत प्रधान की गेड़ी पर चढ़कर की गई नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।

संपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सम्माननीय प्राध्यापक गण कार्यालयींन सदस्य एवं कर्मचारी गणों के साथ-साथ छात्र छात्राओं ने पूरे हर्षोल्लास से इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर नीलम गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Next Story