Begin typing your search above and press return to search.

IIT GATE 2025 Correction Window: IIT रुड़की ने गेट 2025 आवेदन करेक्शन की तारीख 20 नवंबर 2024 तक बढाई, अब फरवरी 2025 में होगी परीक्षा

IIT GATE 2025 Correction Window: IIT रुड़की ने गेट 2025 आवेदन सुधार की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2024 तक बढ़ाई है। परीक्षा फरवरी 2025 में होगी; उम्मीदवार नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

IIT GATE 2025 Correction Window: IIT रुड़की ने गेट 2025 आवेदन करेक्शन की तारीख 20 नवंबर 2024 तक बढाई, अब फरवरी 2025 में होगी परीक्षा
X
By swapnilkavinkar

IIT GATE 2025 Correction Window: आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) ने गेट 2025 के आवेदन में सुधार की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 20 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। गेट 2025 की परीक्षा अगले साल फरवरी 2025 में होगी, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए समय मिल सके।

पंजीकृत उम्मीदवार यानी (रजिस्टर्ड कैंडिडेट) जिनके आवेदन फॉर्म में कोई गलती है, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ठीक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। यह प्रक्रिया सरल है और सभी छात्रों के लिए उपलब्ध है।

गेट 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें (How to make corrections in GATE 2025 application form)

चरणविवरण
1.सबसे पहले (https://gate2025.iitr.ac.in/) पर जाएं।
2.उसके बाद होम पेज पर करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
3.बाद में करेक्शन के लिए फीस चेक करें और लॉगिन करें।
4.फिर अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें।
5.उसके बाद सुधार करें और फीस जमा करें।
6.आखिर में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

👉:: GATE 2025 Application Corrections Window Link

👉:: Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2025 Official Website Link

👉:: IIT Roorkee Official Website

गेट 2025 की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को होगी। उम्मीदवार करेक्शन विंडो के माध्यम से नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, पेपर, और परीक्षा शहर में सुधार कर सकते हैं। अतिरिक्त टेस्ट पेपर जोड़ना या व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करना भी संभव है, जिसके लिए शुल्क देना होगा।

परीक्षा शिफ्ट का समय (Exam Shift Timings)

शिफ्टसमय
पहली शिफ्टसुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
दूसरी शिफ्टदोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

परीक्षा का परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक सुधार समय पर कर लें ताकि उनका आवेदन सही तरीके से स्वीकार किया जा सके। यह समय उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने का अवसर देता है। तैयारी में कोई कमी न रखें और समय का सदुपयोग करें।

Next Story