Begin typing your search above and press return to search.

IGNOU PhD Admissions 2024: इग्नू में पीएचडी के लिए आज से आवेदन हुए शुरू, जानिए क्या डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

IGNOU PhD Admissions 2024: इग्नू ने पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। UGC NET या UGC NET-JRF पास करने वाले छात्र 30 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU PhD Admissions 2024: इग्नू में पीएचडी के लिए आज से आवेदन हुए शुरू, जानिए क्या डॉक्यूमेंट्स है जरूरी
X
By swapnilkavinkar

IGNOU PhD Admissions 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पीएचडी करने के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आप आज से यानी 30 अक्टूबर, 2024 से इग्नू की वेबसाइट (ignouadmission.samarth.edu.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इग्नू में पीएचडी करने के लिए आपको UGC NET या UGC NET-JRF पास होना चाहिए। इसके अलावा, इग्नू के पास कुछ और नियम भी हैं, जो हर विषय के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ये नियम जरूर देख लें।

क्या है आवेदन शुल्क?

इग्नू में पीएचडी के लिए आवेदन करने के लिए आपको 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से दे सकते हैं।

IGNOU PhD Admissions 2024: कैसे करें आवेदन?

•सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट (ignouadmission.samarth.edu.in) पर जाएं।

•वेबसाइट पर 'नया पंजीकरण' यानी न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

•अपना नाम, पासवर्ड और अन्य जरूरी जानकारी भरें।

•आवेदन पत्र भरते समय अपने जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

•फिर, आवेदन शुल्क दें।

•अंत में आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

👉 IGNOU PhD Student Registration Form Link 👈

जरूरी दस्तावेज

•पासपोर्ट साइज फोटो

•हस्ताक्षर

•10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट

•UGC NET-JRF प्रमाण पत्र

•अन्य दस्तावेज (अगर जरूरत हो)

कब जमा करें दस्तावेज?

आवेदन पत्र जमा करने के बाद, आपको सभी दस्तावेजों की कॉपी अपने पास रखनी होगी। इन्हें बाद में इंटरव्यू या परामर्श के दौरान जमा करना होगा।

अतिरिक्त जानकारी

आवेदन करने से पहले इग्नू की वेबसाइट पर सारी जानकारी एक बार जरूर पढ़ लें।

Next Story