Begin typing your search above and press return to search.

How To Do Gold Facial At Home: सोने जैसा निखार अब आपके हाथ में, जानिए घर पर गोल्ड फेशियल करने का सही तरीका

How To Do Gold Facial At Home: अक्सर जब किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है, तो ज्यादातर महिलाएं पार्लर की ओर जाती हैं. और क्यों ना जाएं, चेहरे पर चमक लानी हो तो गोल्ड फेशियल सबसे टॉप चॉइस होती है, लेकिन हर बार पार्लर जाना ना तो पॉसिबल होता है, ना ही पॉकेट फ्रेंडली, ऊपर से पार्लर वाले प्रोडक्ट्स में इतने केमिकल्स होते हैं कि स्किन को नुकसान भी हो सकता है. आइये जानते है घर पर कैसे करे गोल्ड फेशियल.

सोने जैसा निखार अब आपके हाथ में, जानिए घर पर गोल्ड फेशियल करने का सही तरीका
X
By Anjali Vaishnav

How To Do Gold Facial At Home: अक्सर जब किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है, तो ज्यादातर महिलाएं पार्लर की ओर जाती हैं. और क्यों ना जाएं, चेहरे पर चमक लानी हो तो गोल्ड फेशियल सबसे टॉप चॉइस होती है, लेकिन हर बार पार्लर जाना ना तो पॉसिबल होता है, ना ही पॉकेट फ्रेंडली, ऊपर से पार्लर वाले प्रोडक्ट्स में इतने केमिकल्स होते हैं कि स्किन को नुकसान भी हो सकता है. आइये जानते है घर पर कैसे करे गोल्ड फेशियल.

ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर ही बिल्कुल नैचुरल चीज़ों से गोल्ड फेशियल कर सकती हैं वो भी सिर्फ 4 आसान स्टेप्स में, चलिए आपको बताते हैं पूरा प्रोसेस.

Step 1: सबसे पहले करें क्लींजिंग

गोल्ड फेशियल की शुरुआत होती है क्लीन स्किन से. मतलब पहले चेहरे की गहराई से सफाई करनी होगी, ताकि बाद के स्टेप्स का असर अच्छे से दिखे.

कैसे करें

• एक कटोरी में आधा चम्मच बेसन और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं.

• इस मिक्स को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर 1 मिनट तक मसाज करें.

• अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

Step 2: एक्सफोलिएटिंग

जब स्किन की सफाई हो जाए, तो अगला स्टेप है एक्सफोलिएटिंग, यानी स्किन की ऊपरी लेयर से डेड स्किन और जमी हुई गंदगी हटाना.

कैसे करें

• आधा चम्मच बेसन, आधा चम्मच चावल का आटा और टमाटर का रस मिलाकर एक पेस्ट बनाएं.

• अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो इसमें आधा चम्मच दही भी मिला लें.

• अब आधे कटे हुए टमाटर के टुकड़े को इस पेस्ट में डुबोकर चेहरे पर 2 मिनट तक स्क्रब करें

• फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें.

Step 3: फेशियल पैक

अब बारी आती है फेशियल पैक की. यही स्टेप स्किन को वो सोने जैसा निखार देने का काम करता है, जिसकी हमें तलाश होती है.

कैसे करें

• 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें.

• इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.

• जब हल्का सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

Step 4: मॉइस्चराइजिंग

फेशियल का आखिरी स्टेप होता है स्किन को मॉइस्चराइज करना. ताकि जो स्किन आपने एक्सफोलिएट और क्लीन की है, वो सॉफ्ट और हेल्दी बनी रहे.

कैसे करें

• अपनी स्किन टाइप के हिसाब से कोई भी मॉइस्चराइज़र लें या फिर एलोवेरा जेल यूज़ करें.

• इसे चेहरे पर हल्के हाथों से ऊपर की दिशा में मसाज करते हुए लगाएं.

• चाहें तो 2-3 मिनट तक मसाज कर सकती हैं, इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा.

गोल्ड फेशियल का असर कितने समय तक रहेगा?

अगर आप यह फेशियल किसी पार्टी या फंक्शन से एक दिन पहले कर लें, तो चेहरे पर कमाल का निखार आएगा। इसका असर 3–4 दिन तक आसानी से बना रहता है. हफ्ते में एक बार यह फेशियल किया जा सकता है.

जरूरी बातें

• अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो हर चीज़ का पैच टेस्ट जरूर करें.

• हल्दी ज्यादा न डालें वरना चेहरा पीला दिख सकता है.

• फेशियल के तुरंत बाद धूप में बाहर ना निकलें.

• फेशियल करने के बाद मेकअप न लगाएं, कम से कम 6–8 घंटे.

पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको न महंगे प्रोडक्ट्स की ज़रूरत है, न ही टाइम वेस्ट करने की, बस अपने किचन में मौजूद कुछ सिंपल चीज़ों से आप मिनटों में गोल्ड फेशियल कर सकती हैं वो भी बिना केमिकल्स के, बिना खर्च के.

Next Story