Begin typing your search above and press return to search.

हेड मास्टर सस्पेंड: शराब के नशे में स्कूल पहुंच बच्चों को छड़ी से पीटने वाला प्रधान पाठक निलंबित

हेड मास्टर सस्पेंड: शराब के नशे में स्कूल पहुंच बच्चों को छड़ी से पीटने वाला प्रधान पाठक निलंबित
X
By NPG News

कोरबा। शराब के नशे में बच्चो को छड़ी से बेरहमी से पीटने के आरोप पर प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। एक बच्चें के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। प्रधान पाठक के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष व ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल रखा था।

मिली जानकारी के अनुसार मामला पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मानिकपुर के आश्रित गांव साजाबहरी की है। साजाबहरी प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चौथी व पांचवी में पढ़ने वाले दो छात्रों को पीटने का आरोप प्रधान पाठक छत्रपाल सिंह राज पर लगा था। चौथी कक्षा के छात्र के पिता ने चैतमा पुलिस चौकी में शिकायत करते हुए बताया था कि स्कूल के प्रधान पाठक मंगलवार के दिन शराब के नशे में स्कूल पहुँचे और उनके पुत्र के साथ ही पांचवी के एक छात्र की बिना वजह छड़ी से जम कर पिटाई कर दी। दोनो बच्चों को इतना पीटा गया कि उनके शरीर मे निशान उभर आये है। छात्र के पिता के साथ ही पाली जनपद उपाध्यक्ष व ग्रामीणों ने भी पाली बीईओ से प्रधान पाठक की शिकायत की थी।

इस सम्बंध में पाली बीईओ दिनेश लाल ने सम्बंधित प्रधान पाठक के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष व ग्रामीणों की मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए माध्यमिक विद्यालय चैतमा के प्राचार्य एचआर निराला को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। प्रतिवेदन मिलने पर इसे जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज को प्रेषित किया था। जिसके बाद छत्रपाल सिंह राज प्राथमिक शाला साजाबहरी संकुल चैतमा ब्लॉक पाली को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पाली नियत किया गया है।

Next Story