Harishankar Shukla College: हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में "विश्व मानव अधिकार दिवस" पर वाद-विवाद प्रतियोगिता...
Harishankar Shukla College: हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में "विश्व मानव अधिकार दिवस" पर वाद-विवाद प्रतियोगिता...
Harishankar Shukla College: रायपुर। आज विश्व मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में " क्या मानव अधिकार देश के विकास में बाधक है?" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपने ओजस्वी विचारों से अन्य छात्रों को जागरूक किया। मानव अधिकार स्वतंत्रता, समानता, न्याय और गरिमा को सुनिश्चित करता है और जागरूकता फैलाने में जोर देता है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि मानव अधिकार, मानव जीवन की गरिमा और सम्मान की रक्षा करने का अधिकार है ये सभी को रोटी, कपड़ा और मकान की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जरूरी है।
सार्वभौमिक रूप से सभी को स्वतंत्र जीवन जीने की अनुमति देता है, अतः हमें इन अधिकारों को देश के विकास में सकारात्मक रूप से उपयोग करना चाहिए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम अभिषेकानंद तिवारी एवं ऋऋषि सग्गर तथा विपक्ष में प्रथम : खुशबु शर्मा एवं द्वितीय स्थान पर गणेश झा रहे।