गरियाबंद स्कूल न्यूजः स्कूल छोड़ सड़क पर बच्चे कर रहे पढ़ाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Gariaband School News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में छात्राएं स्कूल छोड़ सड़क पर बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर है। दरअसल, छात्राएं अपनी मांगों को लेकर ऐसा कर रही हैं।

Gariaband School News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में छात्राएं स्कूल में पढ़ना छोड़ बीच सड़क पर पढ़ाई कर रही है। छात्राएं अपनी मांगो को लेकर अनोखे तरीके के प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है। प्रदर्शन करने वाली सभी छात्राएं फिंगेश्वर कन्या शाला की है।
दरअसल बताया जा रहा है कि ये सभी छात्राएं इसलिए अक्रोशित है, क्योंकि शासकीय कन्या शाला फिंगेश्वर को मर्ज कर ब्वॉयज स्कूल में शिफ्ट किया गया है। जहां छात्राएं जाना नहीं चाहती है, जिससे कन्या शाला फिंगेश्वर के सभी छात्राएं नाराज है। लिहाजा मर्ज हुए स्कूल को निरस्त करने की मांग लेकर छात्राएं फिंगेश्वर, महासमुंद मार्ग में सड़क पर बैठकर पढ़ाई कर अनोखे तरीके से प्रदर्शन करने लगी।
जानकारी के मुताबिक कन्या शाला को ठाकुर दलगंजन हाईस्कूल में मर्ज किया गया है, जहां छात्राएं जाना नहीं चाहती है। बताया जा रहा है कि इसी बात से छात्र नाराज है और मर्ज हुए स्कूल को निरस्त करवाने सुबह से ही चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसडीएम और बीआरसी मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाने की भरपूर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन बच्चे अपनी मांगों को लेकर डंटे हुए है। फिलहाल छात्राओं का प्रदर्शन जारी था।
