Begin typing your search above and press return to search.

Gajendra Yadav: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव सचिव, DPI के साथ 15 सितंबर को जा रहे गुजरात, इनोवेशन और रिफार्म की स्टडी करेगी टीम गजेंद्र

Gajendra Yadav: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव 15 सितंबर को गुजरात के दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद जा रहे हैं। उनके साथ स्कूल शिक्षा विभाग के सीनियर अफसरों की टीम भी रहेगी। वे गुजरात के स्कूल शिक्षा में किए गए इनोवेशन और रिफार्म को देखेंगे।

Gajendra Yadav: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव सचिव, DPI के साथ 15 सितंबर को जा रहे गुजरात, इनोवेशन और रिफार्म की स्टडी करेगी टीम गजेंद्र
X
By Sandeep Kumar

Gajendra Yadav: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव विभागीय अधिकारियों के साथ 15 सितंबर को गुजरात जा रहे हैं। उनके साथ स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी समेत कई अधिकारी रहेंगे। मंत्री गजेंद्र यादव की टीम 15 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेगी। गुजरात का उनका दो दिन का दौरा रहेगा। 17 सितंबर को वे रायपुर लौटेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के गुजरात जाने का मकसद वहां के स्कूल शिक्षा में किए गए रिफार्म और नवाचार को देखकर उसे छत्तीसगढ़ में लागू करना है। बता दें, गुजरात के स्कूल शिक्षा सिस्टम की देश में ही नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय यूनेस्को जैसी संस्थाओं से भी तारीफ मिल चुका है। पता चला है, गजेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा के लचर सिस्टम को बदलकर क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करना चाहते हैं। जाहिर है, स्कूल शिक्षा में छत्तीसगढ़ इस समय देश में नीचे से तीसरे नंबर पर है। मंत्री गजेंद्र यादव इस सूरत को बदलना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने गुजरात जाने का फैसला किया। मंत्री और उनके अधिकारी गुजरात के मॉडल स्कूलों का जायजा लेंगे। वहां के स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रेजेंटेशन देंगे। टीम गजेंद्र गुजरात के स्कूल शिक्षा में काम करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जानेंगे कि गुजरात ने स्कूल शिक्षा में ये हैसियत कैसे हासिल की।

बता दें, गजेंद्र यादव दुर्ग विधानसभा से पहली बार के विधायक हैं। पिछले महीने विष्णुदेव कैबिनेट के विस्तार में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। गजेंद्र को स्कूल शिक्षा और विधि-विधायी विभाग दिया गया है।

गजेंद्र यादव स्कूल शिक्षा विभाग को पटरी पर लाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। आज भी देर शाम तक वे मंत्रालय में बैठकें करते रहे। आज उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग शिक्षा संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर हेमंत उपध्याय को सस्पेंड कर दिया। जेडी के निलंबन से स्कूल शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ली थी, जिसमें पांचों संभागों के जेडी भी शामिल थे। मंत्री गजेंद्र यादव ने क्वालिटी एजुकेशन को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। उन्होंने शिक्षकों को उटपटांग कपड़े पहनकर आने पर भी आपत्ति जताते हुए उन्हें भारतीय ड्रेस में स्कूल आने कहा था। स्कूल शि़क्षा मंत्री के निर्देश पर ही स्कूलों में शनिवार को टाईमिंग बदली गई है।

स्कूल शिक्षा मंत्री चाहते हैं कि शनिवार बैगलेस डे को उपयोगी बनाया जाए। इस दिन स्पेशल क्लासेज लगाने के लिए उन्होंने कहा है। जिस विषय में बच्चे कमजोर होंगे, स्पेशल क्लासेज से उनका परफर्मेंस ठीक किया जाएगा। बच्चों का प्रदर्शन जानने अब हर महीने मंथली टेस्ट लिए जाएंगे। इसी टेस्ट से विद्यार्थियों का प्रदर्शन आंका जाएगा। वे कंप्यूटर शिक्षा और लायब्रेरी पर भी जोर दे रहे हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story