
रायपुर। समग्र शिक्षा के अंतर्गत एवं जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे जी के मार्गदर्शन में पीएम श्री सेजेस मारो के छात्र छात्राओं हेतु शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें बच्चों के शैक्षणिक तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को नई दिशा देने हेतु छात्रों को रायपुर के गुरु घासीदास संग्रहालय, ऊर्जा पार्क,साइंस सेंटर का भ्रमण कराया गया ताकि छात्रों में प्राचीन तथा नवीन ज्ञान का समावेश किया जा सके।
विद्यालय में शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष नरेंद्र साहू जी व नगरपंचायत अध्यक्ष धनलाल देशलहरे जी द्वारा श्रीफल तोड़कर भ्रमण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सरिता गुप्ता जी द्वारा छात्रों को इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शुभकामनाएं दी गई एवं इस आयोजन के उद्देश्य से परिचित कराया गया समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे सभी छात्रों में इस गतिविधि हेतु बहुत उत्साह देखने को मिला। सभी छात्रों ने उत्साह पूर्वक इन पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया तथा तथा उनसे जो जानकारी उन्हें मिली उसके लिए छात्रों द्वारा विद्यालय परिवार को आभार व्यक्त किया गया। प्राचार्या जी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शिक्षकों एवं छात्रों को किया आभार व्यक्त किया गया।
