Durg Crime: शिक्षक का अपहरण और मारपीट, स्कूल के अंदर से उठा ले गये सूदखोर, महिला समेत 4 गिरफ्तार...
Durg Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्कूल के अंदर से शिक्षक का अपहरण करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में महिला भी शामिल है।

Durg Crime: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सूदखोरों ने स्कूल के अंदर से शिक्षक का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने अपनी कार में शिक्षक को जबरन डालकर उसके साथ मारपीट की और ब्याज सहित रकम की मांग की। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, शिकायतकर्ता सुनीता देशलहरे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 3 जुलाई को दोपहर करीब 1-30 बजे दीपक देशलहरे ने फोन कर उसे बताया कि लालबाग राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्रि बंजारे सभी पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में घुसे और हाथ मुक्के से सभी लोग मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने शिक्षक दीपक देशलहरे अपने साथ जबरदस्ती अपने कार क्र CG 04 KD 9009 में डालकर ले गए।
रास्ते में आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल भी छिन लिया और पूर्व में दिये रकम का ब्याज सहित अधिक रकम लौटाने की मांग करने लगे। शिकायत पर थाना बोरी में अप० क्र० 83/2025 धारा 140, 308(5) 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर के कब्जे से दीपक देशलहरे को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार कार क्र CG 04 KD 9009 एवं मो० सा० क्र० CG 07 LK 2169 को जब्त किया।
प्रकरण की आरोपियां सावित्रि बंजारे उम्र 52 वर्ष को बाजार चौक,बोरी से विधिवत गिरफ्तार कर, सभी 04 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी बोरी, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, आरक्षक ऋषि बंछोर, ऋतुराज सिंह, चन्द्रशेखर यादव की भूमिका उल्लेखनीय रहा।
गिरफ्तार आरोपी
1- खरिमन दास बंजारे उम्र 55 साल
2- सुमित कुमार बंजारे उम्र 35 वर्ष
3-गोकुल निर्मलकर उम्र 57 वर्ष
4-सावित्रि बंजारे उम्र 52 वर्ष लालबाग जिला राजनांदगांव